Thursday, September 19, 2024
Homeहरियाणालीवर-किडनी के मरीजों के लिए अच्छी खबर, PGIMS में बनेगा लीवर और...

लीवर-किडनी के मरीजों के लिए अच्छी खबर, PGIMS में बनेगा लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर, CM ने दी मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सरकार निरंतर प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का पुरजोर प्रयत्न कर रही है।

रोहतक। लीवर-किडनी की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में अब लीवर और किडनी के मरीजों को भी पूर्ण इलाज की सुविधा मिलेगी। जल्द ही पीजीआईएमएस रोहतक में लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर बनाया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सरकार निरंतर प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का पुरजोर प्रयत्न कर रही है।

अच्छी खबर यहाँ ये भी हैं कि पीजीआईएमएस रोहतक में ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित करने के साथ-साथ मैनपावर को भी मंजूरी प्रदान की गई है। इस सेंटर के लिए तीन लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन, दो रेनल ट्रांसप्लांट सर्जन और दो नेफ्रोलाजिस्ट के पदों की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। पीजीआईएमएस रोहतक में लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा के मरीजों को लीवर ट्रांसप्लांट के लिए चंडीगढ़ पीजीआई और एम्स दिल्ली में जाना पड़ता है। हालांकि, निजी अस्पतालों की बात करें तो एलबीडी दिल्ली और मेदांता में भी लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा है, लेकिन सरकारी संस्थान के मुकाबले प्राइवेट में ज्यादा खर्च आता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular