हिसार
धुंध के चलते हरियाणा में दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। प्रदेश के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ी का हिसार के अग्रोहा के पास एक्सीडेंट हो गया। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। उस समय डिप्टी सीएम हिसार से सिरसा जा रहे थे। हादसे में पायलट गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के डिप्टी सीएम की सुरक्षा में तैनात एक कमांडों घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना डिप्टी सीएम के काफिले के आगे एक ट्रक के कारण हुई। धुंध के चलते ट्रक को अचालक ब्रेक लगाना पड़ा जिसके चलते पीसीआर 19 उससे टकरा गई। पीछे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी पीसीआर 19 से जा टकराई। इसमें कमांडो को हल्की चोट लगी।
पहले भी हो चुका है हादसा
डिप्टी सीएम के काफिले का करीब एक महीना पहले पिहोवा के पास आवारा पशुओं के कारण हादसा हो गया। उस समय भी पायलट गाड़ी आपस में टकरा गई। इसके बाद डिप्टी सीएम ने रोड सेफ्टी की मीटिंग ली थी और अधिकारियों की क्लास लगाई थी।