Ganpati Visarjan: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के साथ गणेशोत्सव का प्रारंभ हुआ। 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन होगा। जानते हैं इस बार गणपति विसर्जन की शुभ मुहूर्त क्या है।
गणपति बप्पा के विसर्जन (Ganpati Visarjan) का शुभ मुहूर्त
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर दिन को रात 10 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन 28 सितंबर को शाम 06 बजकर 49 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर गणेश विसर्जन 28 सितंबर, गुरुवार के दिन किया जाएगा।
गणेश विसर्जन पर बन रहा है शुभ योग
28 सितंबर को सूर्योदय के बाद गणपति विसर्जन का समय शुरु हो जायेगा। इस बार गणेश विसर्जन रवि योग में होगा। 28 सितंबर को रवि योग सुबह 06 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा जो देर रात 01 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। रवि योग को बेहद प्रभावशाली योग माना जाता है। इस योग में जो कार्य किए जाये वो शुभ होते हैं।
अनंत चतुदर्शी पूजा शुभ मुहूर्त
गणपति विसर्जन के दिन ही अनंत चतुदर्शी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा होती है जो लोग व्रत करते हैं वो कलश को भी स्थापित करते हैं। पूजा मुहूर्त-
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि शुरू – 27 सितंबर 2023, रात 10.18
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तिथि समाप्त – 28 सितंबर 2023, शाम 06.49
- विष्णु पूजा का मुहूर्त – सुबह 06.12 – शाम 06.49
- गणेश विसर्जन मुहूर्त – सुबह 10.42 – दोपहर 3.10
- शाम 4.41 – रात 9.10
- प्रात: 12.12 – दोपहर 1.42, 29 सितंबर
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी