Tuesday, April 23, 2024
Homeहरियाणाजींदरोहतक में गांजा तस्करी, 2 किलो 90 ग्राम गंजे के साथ बाइक...

रोहतक में गांजा तस्करी, 2 किलो 90 ग्राम गंजे के साथ बाइक सवार काबू

रोहतक के इंद्रा कलोनी निवासी विनय से खरीद कर लाया था नरवाना, शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति समेत दो लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

रोहतक। रोहतक में गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। सीआईए स्टाफ नरवाना ने सुंदरपुरा रजवाहा पटरी पर एक बाइक सवार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। स्टाफ ने उसके कब्जे से 2 किलो 90 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपित ने रोहतक के एक नशा तस्कर से गांजा खरीद कर नरवाना में सप्लाई के लिए ला रहा था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति समेत दो लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव दबलैन निवासी सुमित नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। वह नशीले पदार्थ को लेकर बाइक से नरवाना की तरफ आने वाला है। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ ने सुंदरपुरा रजवाहा पटरी पर नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद बाइक सवार व्यक्ति वहां पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, टंकी पर रखें पॉलीथिन से 2 किलो 90 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में बाइक सवार व्यक्ति की पहचान गांव दबलैन निवासी सुमित के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि गांजा पत्ती उसने रोहतक के इंदिरा कॉलोनी निवासी नशा तस्कर विनय से खरीदी थी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए सुमित तथा उसे गांजा उपलब्ध कराने वाले रोहतक निवासी विनय के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी रोशनलाल ने बताया कि आरोपित से नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular