Gangster Lawrence Bishnoi दिल्ली की दो नाबालिक लड़किया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई (Gangster Lawrence Bishnoi) का इंटरव्यू को देख उससे मिलने बठिंडा केंद्रीय जेल जा पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर परिजनों को सूचित किया.
पूरा मामला बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) के जेल से टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू को देखने के बाद दिल्ली की दो नाबालिग लडकियों को ऐसा क्रेज चढ़ा कि उन्होंने लॉरेंस को मिलने की ठान ली.
लड़कीयों ने उससे मिलने के लिए अपने परिजनों को अमृतसर जाने का कहकर दिल्ली की शकूर बस्ती से फाजिल्का की टिकट लेकर ट्रेन में बैठ गई और बठिंडा रेलवे स्टेशन पर उतर गई.
इसके बाद उन्होंने ऑटो की और दोनों लड़कियां केंद्रीय जेल तक पहुंच गई. लड़कियां केंद्रीय जेल के मुख्य गेट तक पहुंची और फिर सेल्फी लेनी शुरू कर दी, इसी दौरान जेल के गेट पर तैनात पुलिस सुरक्षा कर्मियों ने दोनों लड़कियों को हिरासत में लेकर जेल के बडे़ अधिकारियों को सूचित किया.
रोहतक में हादसा, रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आई छात्रा, मौत
पुलिस ने जांच में लड़कीयों का जब मोबाईल खंगाला तो पाया कि दोनों लड़कियों के फोन में लॉरेंस की काफी फोटो मिली हैं। जेल अधिकारी एनडी नेगी ने पूरे मामले की पुष्टि की।
वहीं एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर सखी सेंटर पहुंचाया है उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.बताया जा रहा है कि एक लड़किय नौंवी और दूसरी आठवीं कक्षा की छात्रा है. उनका मुख्य मकसद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलना था.