Thursday, April 25, 2024
Homeहरियाणाहिसारहरियाणा में गैंगवार, हिस्ट्री शीटर काला लुहार को 4 हमलावरों ने सरेआम...

हरियाणा में गैंगवार, हिस्ट्री शीटर काला लुहार को 4 हमलावरों ने सरेआम गोलियों से भूना, एक गंभीर

हांसी। हरियाणा में एक बार फिर गैंगवार शुरू हो गई है। आज हिसार जिले के हांसी क्षेत्र के बास थाना के अंतर्गत आने वाले जीतपुरा गांव के पास मंगलवार सुबह गैंगवार में काला लुहार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। फायरिंग में काला लुहार के एक सहयोगी को भी गोली लगी है। वारदात के दौरान बदमाशों की गाड़ी खराब हो गई जिस पर वे पिस्तौल दिखा एक अन्य की गाड़ी छीन कर उसमें फरार हो गए।

हरियाणा घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर डीएसपी राज सिंह, बास थाना प्रभारी पवित्र सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान बडाला सरपंच के बेटे हिस्ट्री शीटर काला लुहार उर्फ प्रदीप के रूप में हुई है। मृतक पर पहले भी हत्या, हत्या प्रयास के कई मामले दर्ज है। हादसे में मृतक के साथी अमित और सुनील भी घायल हो गए।

हरियाणा
काला लुहार का फाइल फोटो, क्षतिग्रस्त गाड़ी

जानकारी के अनुसार, मृतक प्रदीप उर्फ काला हिस्ट्रीशीटर था और उस पर हत्या और लूट के करीब 12 मुकदमे दर्ज है। मंगलवार सुबह वह अपनी क्रेटा कार में सवार होकर अपने दो साथियों अमित और सुनील के साथ गांव से हांसी की तरफ जा रहा था। रास्ते में जीतपुरा गांव के पास एक डस्टर गाड़ी ने काला लुहार की गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गाड़ी रुकने के बाद हमलावर 4 बदमाश कार से नीचे उतरे और काला लुहार को गाड़ी से बाहर खींच लिया। इसके बाद हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। करीब 12 राउंड फायरिंग की गई। गोली लगने से काला लुहार की मौत हो गई और उसका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हरियाणा

वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार होने लगे तो उनकी कार अचानक खराब हो गई। इसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर एक कार को रूकवाया और उसे छीन कर फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है। प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि प्रदीप के सिर में गोलियां मारी गई है । उसका शव गाड़ी के बाहर सड़क पर मिला। प्रदीप उर्फ काला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी सुनील और अमित गाड़ी की टक्कर से घायल हुए, जिन्हें हिसार अस्पताल दाखिल करवाया गया। पुलिस ने आसपास के एरिया में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

हरियाणा

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यहीं कयास लगाया जा रहा है कि काला लुहार की हत्या करने वाले प्रदीप जमावड़ी गैंग के जुड़े हो सकते है। कुछ साल पहले काला लुहार ने प्रदीप जमावड़ी की हत्या की थी। दोनो गैंग में काफी समय से दुश्मनी चली आ रही है। हिस्ट्रीशीटर काला लुहार बम व अवैध पिस्तौल बनाने में भी एक्सपर्ट था। उस पर हत्या, हत्या प्रयास, लूट सहित दर्जनों मामले पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

हरियाणा

फिलहाल बास थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सरकारी अस्पताल में लाया गया है। गैंगवार के बाद माहौल तनावपूर्ण है। बास SHO पवित्र सिंह ने कहा कि 8 से 10 राउंड फायर किए हैं। मृतक सरपंच का बेटा है। इस पर कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी जिस डस्टर गाड़ी से टक्कर मारी, वह घटनास्थल पर ही है। इसके बाद किसी दूसरे की गाड़ी छीनकर फरार हो गए।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular