Saturday, April 20, 2024
Homeहरियाणाहिसारहरियाणा में गैंगवार का मामला, दो युवकों को सरेआम मारी गोली, दो...

हरियाणा में गैंगवार का मामला, दो युवकों को सरेआम मारी गोली, दो गंभीर, गैंगस्टर जग्गा तख्तमल ने ली मर्डर की जिम्मेदारी

हिसार। हरियाणा में एक बार फिर गैंगवार शुरू हो चुकी है। हांसी के जीतपुरा गांव के पास मंगलवार सुबह गैंगवार में काला लुहार की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीँ बीते कल सिरसा जिले के कालांवाली मंडी में दिनदहाड़े हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए। हमलावरों ने गाड़ी को रोककर फायरिंग की थी। इसके बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार जग्गा दीपू व दो अन्य अपने घर देसु रोड से आ रहे थे, इस दौरान एक स्कोर्पियो गाड़ी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस घटना के बारे में वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन पर फायरिंग कर दी। जिसमें गाड़ी में सवार चारों लोगों को गोली लगी थी। फायरिंग में दो की मौके पर ही मौत हो गई। गैंगवार में मारे गए दीपक और बीरेंद्र के शवों का आज पोस्टमार्टम सिरसा के सिविल अस्पताल में होगा। पोस्टमार्टम के चलते अस्पताल में भारी पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी।

दोनों मृतकों का फ़ाइल फोटो

वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है। वारदात के बाद आरोपी पंजाब में फरार हो गए। पुलिस को जग्गा और उसके साथियों का पंजाब के मुक्तसर और बठिंडा में छिपे होने की आशंका है। इसलिए पंजाब पुलिस से भी इनपुट जुटाया जा रहा है। पुलिस ने राजस्थान और पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया है। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर पुलिस पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा सहित कई संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस को इनके पंजाब में कहीं छुपे होने का अंदेशा है। हरियाणा पुलिस की कई टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया है। गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और पुलिस आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

हरियाणा
गैंगस्टर ने डाली पोस्ट

गैंगस्टर जग्गा तख्तमल ने इस हत्याकांड के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली। जिसमें लिखा था कि आज तारीख 16 जनवरी जो कि कालांवाली में मर्डर हुआ है। जिसमें ट्रक यूनियन वाला दीपू कालांवाली और एक उसका साथी को सरेआम ठोक दिया। जो दो बच गए उन्हें भी जल्दी मार दिया जाएगा। जो कालांवाली में गुंडागर्दी करेगा, वह अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा। सूचना मिलने के बाद एसपी डॉ. अर्पित जैन ने मौके का मुआयना किया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है और जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस रंजिश के कारणों का भी पता लगाने में जुटी हुई है।

हरियाणा

NIA का वांटेड जग्गा सिंह बंबीहा ग्रुप से जुड़ा हुआ है। पिछली बार एनआईए ने जग्गा के घर पर रेड की थी। दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश है। पहले दोनों गुट एक साथ थे। इसी रंजिश के चलते 21 नवंबर को 2022 को दीपक को उठाने के लिए पंजाब पुलिस के तीन जवान आए थे। परंतु ट्रक यूनियन में विरोध होने के बाद पंजाब पुलिस के जवान चले गए। परंतु बाद में पता चला कि इनके साथ जग्गा भी दूसरी गाड़ी में सवार होकर आया था।

कालांवाली ट्रक यूनियन के प्रधान दीपक उर्फ दीपू, बीरेंद्र उर्फ दीपू, अमनदीप उर्फ काला, परमजीत उर्फ जग्गा, रजत सिरसा कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे। जब दोपहर तीन बजे वे वापस कालांवाली लौट रहे थे। पांचों युवक जब कालांवाली के देसूमलकाना रोड पर आए तो सामने से स्कॉर्पियो ने आकर उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। करीब 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई। दोनों ओर से फायरिंग हुई। इस हमले में यूनियन प्रधान दीपक, बीरेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि अमनदीप, परमजीत घायल हो गए। उनके पेट और हाथ में गोली लगी है। मृतक दीपक पर 10 और घायलों पर लड़ाई झगड़े के केस दर्ज हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular