Friday, December 8, 2023
Homeपंजाबप्रकाश पर्व से होगी फ्री आटे की होम डिलीवरी, करोड़ों को मिलेगा...
- Advertisment -

प्रकाश पर्व से होगी फ्री आटे की होम डिलीवरी, करोड़ों को मिलेगा फायदा

27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर पंजाब सरकार ने गरीबों के लिए गेहूं और आटे की होम डिलीवरी की योजना को लागू करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है। योजना के तहत होम डिलीवरी अगले साल जनवरी में ही शुरू हो सकेगी, लेकिन इस योजना का औपचारिक आगाज इसी महीने हो जाएगा। सरकार योजना के तहत हर महीने 72500 मीट्रिक टन राशन बांटेगी।

योजना के प्रारूप के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अधीन अक्तूबर से दिसंबर तक की अवधि के लिए गेहूं का आवंटन किया जा चुका है। योजना से राज्य में करीब 1.42 करोड़ लाभपात्रों को घर बैठे आटा मिल सकेगा।

शुक्रवार को करें मां लक्ष्मी की आरती होगा लाभ

आपको बता दें कि चार कंपनियों को टेंडर के जरिये घर-घर आटा पहुंचाने का काम अलाॅट कर दिया है। अब हर महीने होम डिलीवरी की जाएगी। पूरी योजना पर करीब 670 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
RELATED NEWS

Most Popular