रोहतक। रोहतक में साइबर अपराधी हर रोज नये-नये तरीके से लोगों को शिकार बना रहे हैं। सेक्टर 2 में एक ऐसा ही नया साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पासपोर्ट रिन्यू करने के लिए आवेदन किया हुआ था। साइबर ठग ने स्पीड पोस्ट का कर्मचारी बनकर इस व्यक्ति और उसकी बेटी के बैंक अकाउंट से कुल 45 हजार 591 रुपए निकाल लिए। सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में बुधवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहतक के सेक्टर-2 निवासी मनोज कुमार धींगड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाना था। इसलिए उसने अपने पासपोर्ट को रिन्यू करवाने के लिए आवेदन भी किया हुआ था। उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आई। जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह स्पीड पोस्ट से बोल रहा है और पासपोर्ट कॉरियर में अटका हुआ है। फोन करने वाले ने कहा कि पासपोर्ट भेजने के लिए 5 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके बाद सामने वाले ने वाट्सअप पर एक लिंक भेजा और कहा कि इस लिंक पर पांच रुपए का भुगतान कर दे।
जब मनोज ने बताए अनुसार वह लिंक खोला और उसमें बैंक की जानकारी डाल दी। ताकि उसका पासपोर्ट मिल सके। मनोज ने बताया कि 27 मई को उसके मोबाइल पर बैंक खाते से पैसे कटने के मैसेज आए और 45591 रुपए की ठगी हुई। पहले 19 हजार रुपए का, फिर 700 रुपए का मैसेज आया। इसके थोड़ी देर बाद दूसरे खाते से 16 हजार व 900 रुपए कटने का मैसेज मिला। वहीं बेटी के बैंक खातों से 8991 रुपए कट गए, क्योंकि उसकी बेटी का खाता भी उनके मोबाइल नंबर से ही लिंक था। जब ठगी का पता लगा तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीँ एसपी हिमांशु गर्ग ने रोहतकवासियों को साइबर ठगी के बढ़ रहे मामलों के प्रति सचेत किया है। उन्होंने कहा है कि साइबर ठग इन दिनों ठगी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है। एसपी ने कहा कि मोबाइल फोन नंबर पर आए किसी भी अंजान मैसेज, ओटीपी का जवाब न दें और न ही लिंक ओपन करें। इसके बावजूद अगर साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो तुरंत ही ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।