Friday, October 31, 2025
Homeदिल्लीदिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से...

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से आएंगे बाहर , सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दी है। मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बहार आएंगे।इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को तीन शर्तों पर जमानत दी है। पहला ये कि उन्हें 10 लाख रुपए का मुचलका भरना होगा। इसके अलावा उन्हें दो जमानतदार पेश करने होंगे। वहीं, तीसरी शर्त यह है कि वह अपना पासपोर्ट सरेंडर कर देंगे।

बता दें कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 9 अक्टूबर को ईडी ने भी गिरफ्तार किया था । जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत दे दी है।

RELATED NEWS

Most Popular