रोहतक। रोहतक में सोमवार को पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गठबंधन सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि BJP-JJP सरकार की नीति झूठ, फूट और लूट की थी। जिसे लोग समझ चुके हैं। उन्होंने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया, सभी झूठे निकले। हिसार के विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के बाद स्पष्ट है कि भारी बहुमत से कांग्रेस हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी।
हुड्डा ने कहा कि हिसार मे पहुंची भीड़ को देखकर कार्यक्रम का नाम भी बदल गया है। पहले इस कार्यक्रम का नाम विपक्ष आपके समक्ष था, लेकिन अब इसका नाम विकल्प आपके समक्ष हो गया है। कांग्रेस प्रदेश के 9 लोकसभा क्षेत्रों में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम कर चुकी है। अब 10वीं लोकसभा रोहतक में कार्यक्रम चुनाव के नजदीक कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा विफल सरकार रही है। कांग्रेस के 10 सालों से तुलना करें तो भाजपा के 9 साल कहीं भी नहीं टिकते। विकास के नाम पर कोई भी काम नहीं किया। एक समय प्रदेश प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था, नौकरी देने में नंबर एक था, लेकिन आज महंगाई, बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन हो गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह कैसी सरकार है जिसे चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर विश्वास नहीं। अपनी बात उठाने वाले जनप्रतिनिधियों पर लाठीचार्ज कराती है। इस सरकार ने लोगों को पोर्टल में उलझा कर परेशान कर दिया है। पूर्व सीएम ने याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2014 के चुनावों में मैंने आपसे कहा था कि मैं भी आपका भला नहीं कर सकता तो कोई नहीं कर सकता। साढ़े 9 साल हो गए बताओ किसी ने किया क्या? हम हांसी महम रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहित कर दे गए थे। हिसार में घरेलू एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस दिलाकर छोड़कर गए थे। भाजपा- जजपा सरकार इन्हें भी पूरा नहीं करा सकी।
हुड्डा ने गो रक्षा कानून और गो तस्करों के साथ हो रही मुठभेड़ को लेकर कहा कि वे जब सीएम थे तो गाय को रोटी देकर ही दफ्तर जाते थे। गाय की तस्करी बैन है। इसका मतलब यह है कि यह विफल सरकार है। अगर सरकार चाहे तो कानून व्यवस्था ठीक से लागू करके इसे रोक सकती है। वहीँ नूंह में फिर से धार्मिक यात्रा निकालने के लिए मांगी गई अनुमति को लेकर कहा कि यात्रा निकालने का सबको अधिकार है। कानून व्यवस्था बनाना सरकार का काम है। इस तरह की यात्रा से माहौल खराब नहीं होता। सरकार को कानून व्यवस्था सुदृढ़ करनी चाहिए। जिससे की माहौल खराब न हो।
कल हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने तो हम बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपए प्रति माह करेंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। दलितों और पिछड़ों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की जाएगी। गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। हाथ से काम करने वाले कारीगरों को पांच प्रतिशत पर लोन, दो लाख पक्की सरकारी नौकरी और पहली केबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम को शुरू कराएंगे।