Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाभिवानीबॉडी बनाने के लिए फूड सप्लीमेंट खाने से युवक की मौत, कुछ...

बॉडी बनाने के लिए फूड सप्लीमेंट खाने से युवक की मौत, कुछ महीने पहले हुई थी शादी

Food Supplements: हरियाणा के भिवानी में बॉडी बनाने के लिए फूड सप्लीमेंट (Food Supplements) खाने से एक युवक की मौत हो गई। बीते कुछ महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी। मृतक की पत्नी 5 महीने की गर्भवती है। मृतक के परिजनों ने मौत का आरोप उसके दोस्त पर लगाया है। भिवानी के ढाणी रायसिंह मौहला निवासी 27 वर्षीय निखिल अपने दोस्त चीनू के साथ जिम गया था। वहां से चीनू ने कुछ सप्लीमेंटल दिलाए, जिसके खाने के बाद निखिल की तबीयत अचानक बिगड़ गई और क़रीब एक घंट बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

दोस्त ने दिलाए थे सप्लीमेंटल (Food Supplements)

निखिल के चाचा राकेश गोयल ने पुलिस को बताया कि निखिल को उसका दोस्त चीनू जिम के बहाने बहला फुसलाकर ले गया था। उसे ऐसे सप्लीमेंटल खाने को दिलाए, जिनके खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जब निखिल को अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राकेश गोयल ने पुलिस से आग्रह किया कि वो इस मामले की जांच करें कि ये सप्लीमेंटल कहां बिकते हैं, कितने लोग ये बेचते हैं, इनमें क्या-क्या मिला है और चीनू ने ये सप्लीमेंटल निखिल को क्यों दिलाए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि मृतक निखिल के पिता की शिकायत पर इस मामले को दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि शिकायत में चीनू पर सप्लीमेंटल खिलाने और इससे मौत के आरोप लगाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाही की जाएगी। फिलहाल को मृतक के घर में मातम पसर गया है। बीते 8 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतक की पत्नी 5 महीने की गर्भवती है। निखिल के पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

बिना डॉक्टर की सलाह ना लें बॉडी सप्लीमेंट 

जिस तरह किसी दवाई को खाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी जरुरी होती है। ठीक वैसे ही बॉडी सप्लीमेंट लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। अपने मन से इसका सेवन करना नुकसानदेह हो सकता है। हर सप्लीमेंट को लेने का तरीका, सही मात्रा और सही समय ज्ञात होना जरूरी होता है। अगर सही जानकारी के साथ इस्तेमाल किये जाए तो Supplements के नुकसान कम किये जा सकते हैं।

कुत्ते को बेल्ट से बुरी तरह पीटा, 15 बार मारा बेल्ट, दो टांगे तोड़ी, एफआईआर दर्ज

https://garimatimes.in/dog-cruelty-dog-was-badly-beaten-with-belt-hit-belt-15-times-broke-two-legs-fir-registered/

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular