Bihar: इन दिनों बिहार (Bihar) में 10वीं बिहार बोर्ड की परीक्षा चल रही है। इसके लिए राज्य के हर जिले में परीक्षा केंद्र का गठन किया गया है। 12वीं की परीक्षा में हुए हंगामे के बाद से 10वीं की परीक्षा को लेकर प्रशासन पहले ही पूरे अलर्ट मोड पर है। इसी बीच बांका जिले में परीक्षा दे रही एक लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। 22 वर्ष रुकमिणी कुमारी 10वीं की परीक्षा देने पहुंची थी। पहले दिन गर्भावस्था में ही रुकमिणी ने परीक्षा दी थी। इसके बाद बच्चे को जन्म देने के करीब 3 घंटे बाद ही दूसरे दिन की परीक्षा देने पहुंच गयी। लड़की के इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है।
मां बनने के 3 घंटे बाद दी परीक्षा : Bihar
ये पूरा मामला बांका जिले के चांदन प्रखंड का है जहां पर प्रखंड मुख्यालय के एमएमकेजी हाईस्कूल में बोर्ड परीक्षा का सेंटर है। यहां एक 22 साल की रुकमिणी कुमारी बोर्ड की परीक्षा देने पहुंची थी। वह गर्भावस्था के दौरान परीक्षा दे रही थी। इसके बाद भी वह परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रही थीं और उसी रात को प्रसव पीड़ा के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद रुकमिणी सुबह 6 बजे मां बनी और फिर दोपहर को परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई। मां बनने के तीन घंटे के बाद ही रुकमिणी परीक्षा केंद्र पर थी।
चिकित्सक की देख-रेख में परीक्षा की अनुमति
लड़की के जोश और जुनून को देखते हुए परीक्षा केंद्र पर चिकित्सक की देख-रेख में उसे परीक्षा देने की अनुमति मिली है। अब रुकमिणी के इस उत्साह की हर कोई तारिफ कर रहा है। बुधवार की सुबह रुकमिणी ने एक बेटे को जन्म दिया। उसके बाद वह बुधवार की प्रथम पाली में विज्ञान का पेपर देने पहुंच गईं। उसने इसके लिए चिकित्सक डॉ. भोलानाथ से परीक्षा देने की इजाजत भी मांगी थी।