Monday, November 25, 2024
HomeपंजाबFiring at military station, 4 जवानों की मौत, रक्षा मंत्री ने बुलाई...

Firing at military station, 4 जवानों की मौत, रक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक

Firing at military Station, पंजाब के बठिंड़ा से ताजा खबर सामने आ रही है जहां आर्मी एरिया में फायरिंग हुई है जिसके बाद अब सर्च ऑपरेशन भी जारी कर दिया गया है. जिसमें सूत्रों के हवाले से ये जानकारी हासिल हुई है कि इस गोलीबारी की घटना में किसी आतंकी पहलू से इनकार किया है.

साथ ही इस मामले में एक संदिग्ध नागरिक को हिरासत में लिया गया है, सूत्रो के अनुसार करीब दो दिन पहले ही 28 कारतूस के साथ इंसास राइफल गायब होने की खबर भी सामने आई थी. फिलहाल अभी जांच चल रही है. बठिंडा में सेना छावनी के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार गोलीबारी की घटना बठिंडा सैन्य स्टेशन के अंदर सुबह करीब 4.35 बजे हुई थी. मामले की पूरी जानकारी सर्च ऑपरेशन के बाद ही मिल सकेगी जिससे पता चल सकें आखिर इस वारदात के पीछे किसका हाथ है और यह किस कारण से किया गया है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. रक्षा मंत्री ने बठिंडा की घटना को लेकर तुरंत बैठक बुलाई है. घटना के बारे में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को भी बताया गया है.

ताजा जानकारी के अनुसार इस फायरिंग में सेना के 4 जवानों की मौत हो गई है ये जवान 80 मीडियम रेजिमेंट के थे और ऑफिसर्स मेस में गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे.

4 मौतों के अलावा जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, पुलिस और सेना की टीमें मिलकर इसकी जांच कर रही हैं. आर्मी कैंट के भीतर सैनिकों के परिवार भी रहते हैं. घटना के बाद से सेना ने सभी को घरों में रहने को कहा है. कैंट के भीतर स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular