रोहतक। रोहतक में आज फिर सुबह फायरिंग की वारदात सामने आई है। छुट्टी पर आये भारतीय सेना के जवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात उस समय हुई जब वह बाइक पर अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा था। तभी एक बाइक पर तीन युवक आये और उन्होंने फौजी के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली सिर में लगने के कारण जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वारदात का पता लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। वारदात गांव चमारिया में सरकारी स्कूल के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गांव चमारिया निवासी करीब 22 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है। जो सेना में नौकरी करता था। अब वह छुट्टी आया हुआ था। मंगलवार सुबह मोहित अपने भाई के बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर 3 युवक आए और गांव के चौक पर ही मोहित पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली मोहित के सिर में लगी, जिसके कारण मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। वारदात का पता लगते ही गांव वाले भी एकत्रित हो गए।

पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मोहित जाट रेजिमेंट में दो साल पहले भर्ती हुआ था। फिलहाल उसकी पोस्टिंग बरेली थी। अभी वह 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। सुबह अपने भाई के बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। गली के मोड़ पर तीन बाइक सवार युवक आ और मोहित को दो गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर सदर थाने से इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया, सीआईए टू प्रभारी आजाद सिंह नैन व एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया मौके पर पहुंची और वारदात स्थल की जांच पड़ताल की।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस टीम और FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। FSL की टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने जवान के शव को रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया तीन साल पहले 16 जून 2020 में मोहित का पिता भूप उर्फ भुला साइकिल पर खेत में जा रहा था। जब वह स्कूल के पास पहुंचा तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। भुला के भाई कुलदीप उर्फ नान्हा के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। अब मोहित की हत्या के बाद पुलिस गहनता से जाँच कर रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। मृतक मोहित के पिता की हत्या जून 2020 में कर दी गई थी। मोहित उस हत्या का गवाह था। 4 दिन बाद इसकी गवाही होने वाली थी। शक जताया जा रहा है कि उसी वजह से मोहित की भी हत्या की गई है। सदर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। परिजनों ने मोहित की हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले संदीप पर लगाया है। हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है, क्योंकि जून 2020 में मोहित के पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। मोहित उस हत्या का मुख्य गवाह था।