Friday, March 28, 2025
HomeपंजाबFire Cracker Injury, दिवाली पटाखों से घायल 28 मरीज आए सामने

Fire Cracker Injury, दिवाली पटाखों से घायल 28 मरीज आए सामने

Fire Cracker Injury, PGIMR के एडवांस्ड आई सेंटर पिछले 24 घंटों में पटाखों से घायल हुए 28 मरीज मिले हैं, जिनमें तीन युवतियां शामिल हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, PGIMR ने कहा कि हमारे पास दो साल का तुलनात्मक डेटा है और हमें लगता है कि इस दिवाली में मरीजों की संख्या तुलनात्मक रूप से अधिक है।

16 मरीजों की उम्र 15 साल से कम थी और सबसे छोटी की उम्र आठ साल थी। त्रिकोणीय शहर से 17 मरीज सामने आए है।

बात करें तो, चंडीगढ़ से 11 और पंचकुला से 6 मरीज सामने आए है। वहीं अन्य पड़ोसी राज्यों में पंजाब में 3, हरियाणा में 5 और हिमाचल प्रदेश में 3 मरीज सामने आए है। 14 मरीज बॉयस्ट्रैंडर्स थे।

28 मरीजों में से 11 को इमरजेंसी सर्जरी की जरूरत है। वहीं 9 मरीजों का गंभीर रूप से घायल होने पर ऑपरेशन किया गया। बाकी मरीजों को मामूली चोटें आई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular