Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाहिसारचलती गाड़ी में लगी आग, नहीं खुली खिड़की, हॉर्न बजाकर युवक मांगता...

चलती गाड़ी में लगी आग, नहीं खुली खिड़की, हॉर्न बजाकर युवक मांगता रहा मदद, जिन्दा जला

बताया जा रहा है कि मोहित की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। हादसे की सूचना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। मृतक मोहित सचदेवा आटो मार्केट में मिस्त्री का काम करता था। सुबह घर से काम से बाहर जाने की कहकर निकला था

हांसी। चलती गाड़ी में आग लगने के कई हादसे सामने आ चुके हैं। कल शाम को हांसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पिपला पुल के समीप एक चलती कार में भीषण आग लग गई। कार में आग लगने व कार की खिड़कियां नहीं खुलने से कार चालक युवक की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। कार चालक युवक की पहचान हांसी की जगदीश कॉलोनी निवासी मोहित सचदेवा के रूप में हुई। सूचना पाकर पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पिपला पुल के पास चलती कार में अचानक से धमाका हुआ। धमाका होने के साथ ही कार की छत भी उड़ गई और एकदम से पुरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई। घटना के समय मोहित कार में अकेला था। सीट बेल्ट लगे होने के कारण वह कार से बाहर नहीं निकल सका। लेकिन उसने अपनी जान बचाने के लिए लोगों से कार का लगातार हॉर्न बजाकर गुहार भी लगाई।

हाइवे पर जलती कार के पास जाने की किसी ने हिम्मत नहीं की और वह जलती गाड़ी के अंदर ही जिंदा जल गया। जलती गाड़ी को देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। परन्तु जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। मोहित भी कार के अंदर दम तोड़ चुका था।

आसपास के लोगों ने बताया कि चलती गाड़ी में अचानक से ही तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद से उनका ध्यान गाड़ी की तरफ गया। देखा कि गाड़ी में आग लग रही है। व्यक्ति को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग ज्यादा होने के कारण कुछ नहीं कर पाए। आग गाड़ी की पहले डिग्गी में लगी, इसके बाद पेट्रोल टैंक तक पहुंची और धमाके से कार की छत उड़ गई। जांच के लिए मौके पर फारेंसिक की टीम पहुंची, परंतु बारिश के कारण वे साक्ष्य जुटाने में समय लग रहा है।

बताया जा रहा है कि मोहित की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। हादसे की सूचना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। मृतक मोहित सचदेवा आटो मार्केट में मिस्त्री का काम करता था। सुबह घर से काम से बाहर जाने की कहकर निकला था लेकिन वह कहां और क्यों गया था, इस बारे में परिजनों को भी नहीं पता। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह भिजवाया। कार में धमाके के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular