Saturday, November 23, 2024
Homeदेशसर्दियों में बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खिलायें ये सुपरफूड

सर्दियों में बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खिलायें ये सुपरफूड

सर्दियों के मौसम में बच्चों की इम्युनिटी बहुत कम हो जाती है। जिसके कारण वो जल्दी-जल्दी बीमार होने लगते हैं। ऐसे में बच्चों के इम्युनिटी पावर को बढ़ाने के लिए ऐसे कई सुपरफूड हैं जिनका सेवन करने से बच्चे मजबूत रहेंगे।

सर्दी के इस मौसम में बच्चों को सूप भी पिलाना चाहिए। यह इम्यूनिटी को बढ़ाता है और मौसमी वायरल से भी ये आपको बचाता है।

 

 

winter soup recipe: know how to make mixed vegetable soup recipe for diabetes patients in hindi - सर्दियों में डायबिटीज रोगियों को जरूर पीना चाहिए ये मिक्स वेजिटेबल सूप, बनाने के लिए

 

संतरा सर्दियों के मौसम में खूब बिकता है। संतरे में विटामिन सी प्रचूर मात्रा में होता है जो इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए बहुत खास होता है। इस मौसम में अपने बच्चों को संतरे जरुर खिलायें।

 

Benefits of orange in summer eat daily santra for soft skin and vitamin santra khane ke fayede | Benefits of orange: चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए हर दिन खाएं संतरा,

गुड़ सर्दियों के मौसम में सर्दी और खांसी से बचने का बहुत अच्छा विकल्प है। रोजाना इस मौसम में बच्चों को गुड़ का सेवन करायें।

Health Benefits Of Jaggery Known As Gud In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - रात में सोने से पहले इस चीज के साथ करें गुड़ का सेवन, होगा जबरदस्त फायदा

 

उबला हुआ अंडा शरीर को गर्म रखता है साथ ही बीमारियों से बचाता है। सर्दियों के मौसम में अपने बच्चे को रोजाना उबला हुआ एक अंडा दें।

इस समय खाना शुरू कर दें सिर्फ 1 उबला अंडा, दूर रहेंगी ये बीमारियां

बच्चों को हर सुबह और रात में सोते वक्त एक गिलास गर्म दूध जरुर पिलायें। दूध में  फास्फोरस और कैल्शियम होता है जो शरीर को मजबूत बनाये रखने का काम करता है।

Milk Related Myths: दूध पीने की इन अफवाहों को कहीं आप भी तो नहीं मानते हैं सच? - milk related myths and facts you should know everything about milk

ये भी पढ़ें- ICU में भर्ती को लेकर बदल गया ये बड़ा नियम

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular