Friday, March 29, 2024
Homeखेल जगतश्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम...

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से क्यों किया बाहर

IND vs SL: 10 जनवरी यानि की कल से भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे की सीरीज शुरु होने वाली है। लेकिन इसमें बीसीसीआई की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से अचानक बाहर कर दिया गया है। 6 दिन पहले ऐसी खबरें सामने आयी थी कि जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज में खेलते नजर आयेंगे लेकिन सीरीज शुरु होने से पहले उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

IND vs SL: 10 जनवरी यानि की कल से भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे की सीरीज शुरु होने वाली है। लेकिन इसमें बीसीसीआई की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से अचानक बाहर कर दिया गया है। 6 दिन पहले ऐसी खबरें सामने आयी थी कि जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज में खेलते नजर आयेंगे लेकिन सीरीज शुरु होने से पहले उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गई है कि बोर्ड जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। इससे पहले खुद बीसीसीआई की ओर से ये जानकारी दी गई थी कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। 3 जनवरी को बोर्ड की ओर से प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा गया था, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी मास्टरकार्ड 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि सितंबर साल 2022 से ही बुमराह टीम से बाहर हैं। बैक इंजरी के कारण जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में बीते साल हुए टी20 विश्व कप में भी नहीं उतरे थे। इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा किया था और उन्हें फिट घोषित किया गया था। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वॉड से जोड़ने का फैसला लिया गया।

ये हर किसी के समझ से बाहर है कि पूरी तरह से फिट होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से बाहर क्यों किया गया? 6 दिन पहले वो पूरी तरह से फिट थे और अचानक से अब वो अनफिट कैसे हो गए ? हकीकत के बारें में कहना मुश्किल है।

भारतीय वनडे टीम के खिलाड़ी-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरन मलिक और अर्शदीप सिंह।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular