Punjab, पंजाब में किसान संगठनों ने G-20 का विरोध शुरू कर दिया है। किसानों ने अमृतसर-बठिंडा मार्ग पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही 16 किसान संगठनों ने 28 सितंबर से ट्रेन रोको आंदोलन का पहला चरण पंजाब से शुरू करेंगे।
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जी-20 देशों का समूह कॉरपोरेट को समर्थन और गरीब व मध्य वर्ग विरोधी नीतियों के तहत काम कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक विकास व स्थिरता के नाम पर बड़े देश भारत जैसे विकासशील देशों के प्राकृतिक संसाधनों और सस्ते श्रम समेत अन्य संसाधनों का शोषण कर रहे हैं। इसका किसान मजदूर संगठन पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
Punjab, आतंकी रिंदा के तीन शूटर गिरफ्तार, घटना के बाद विदेश में लेते थे शरण
किसान नेताओं का कहना है कि भारत सरकार की मेजबानी में जी-20 के तहत चल रही बैठकों के विरोध में 16 किसान-मजदूर संगठनों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में 380 स्थानों पर केंद्र सरकार के पुतले फूंके हैं।