Maruti Suzuki WagonR: मारुति सुजुकी कंपनी की लोकप्रियता भारत में इस कदर है कि इसकी ज्यादातर कार टॉप सेलिंग लिस्ट में शामिल होती है। इनमें से ही एक वैगनआर (WagonR) कार है जो भारतीय बाजार में काफी ज्यादा बिकने वाली कार भी है। रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी की वैगनआर ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है। वैगनआर बीते 90 दिनों में बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है।
इतने लोगों ने खरीदी वैगनआर कार
वैगनआर कार को बेहद पसंद किया जाता है। बीते महीने इसे 16000 से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा था। मारुति की तमाम कारों को पछाड़ते हुए वैगनआर ने बेस्ट सेलिंग कार के खिताब पर कब्जा कर लिया है। showroom में सबसे ज्यादा मांग मारुति सुजुकी की वैगनआर कार की होती है।
मारुति सुजुकी ने हाल ही में किया नया मॉडल लॉन्च
जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ने हाल ही में वैगनआर को नया लुक देते हुए इसे लांच किया था। लोगों के बीच इसका क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। कंपनी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वैगनआर कार की मई महीने में 16804 यूनिट की बिक्री हुई। वहीं अप्रैल महीने में इसे 17566 लोगों ने खरीदा था। हालांकि अप्रैल की तुलना में देखे तो मई महीने में इसकी बिक्री में थोड़ी सी गिरावट आई है। पिछले साल के मई महीने की बात करें तो उस दौरान इस कार के केवल 2086 यूनिटी बिके थे। लेकिन खास बात है कि इस दौरान कोविड 19 की महामारी का पूरा देश सामना कर रहा था।