Wednesday, October 4, 2023
Homeहरियाणाहरियाणा में शर्मनाक मामला, बच्चियों को टॉफी-चॉकलेट देकर टीचर दिखाता था पोर्न...
- Advertisment -

हरियाणा में शर्मनाक मामला, बच्चियों को टॉफी-चॉकलेट देकर टीचर दिखाता था पोर्न वीडियो, फिर …..

पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि पंजाबी टीचर बंत सिंह छात्राओं को बहाने से अपने पास बुलाता था। फिर उन्हें टॉफी या चॉकलेट देकर मोबाइल में अश्लील मूवी दिखाता था। इस दौरान वह लड़कियों से अश्लील हरकतें भी करता था।

पंचकूला। हरियाणा में टीचर स्टूडेंट के रिश्तों को तार तार करता शर्मनाक मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाला टीचर छोटी बच्चिययों को टॉफी और चॉकलेट देकर पोर्न वीडियो दिखाता था। फिर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। इसका कृत्य का पता जब अभिभावकों को चला तो उन्होंने पहले स्कूल प्रबंधन को शिकायत की। लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी और न ही कोई कार्रवाई की। इस बात से खफा होकर अभिभावक खुद स्कूल पहुंच गए।

अभिभावकों को स्कूल में आया देखकर टीचर वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा। यह देख अभिभावकों ने टीचर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। उसे जूते-चप्पल की माला पहनाई गई। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की गई। मामला पंचकूला के रायपुररानी में सरकारी स्कूल का है जहां पंजाबी विषय पढ़ाने वाले टीचर ने 8वीं क्लास की स्टूडेंट के साथ ऐसी हरकतें की। रायपुररानी पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला कि पंजाबी टीचर बंत सिंह छात्राओं को बहाने से अपने पास बुलाता था। फिर उन्हें टॉफी या चॉकलेट देकर मोबाइल में अश्लील मूवी दिखाता था। इस दौरान वह लड़कियों से अश्लील हरकतें भी करता था। आरोपी टीचर कहता था कि लड़कियों को अपनी पसंद के लड़के से शादी करनी चाहिए। किसी के कहने में नहीं आना चाहिए। टीचर की हरकतों से लड़कियां परेशान हो गईं। 26 मई को उन्होंने घर जाकर परिवार को इसके बारे में बताया।

इसके अगले दिन यानी 27 मई को लड़कियों ने इसकी शिकायत स्कूल के हेड टीचर को की। आरोप है कि उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंच गए और टीचर को धुन डाला। अभिभावकों ने टीचर को गले में चप्पलों की माला भी पहना दी। इस मामले के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। DEO सतीश कौशिक ने कहा- जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। ये कमेटी 2 दिन के भीतर रिपोर्ट सबमिट करेगी। विभाग के उच्च अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

RELATED NEWS

Most Popular