Thursday, April 25, 2024
Homeहरियाणाजींदजींद में फिर पिटी बिजली निगम की टीम, 5 ग्रामीणों पर FIR

जींद में फिर पिटी बिजली निगम की टीम, 5 ग्रामीणों पर FIR

बिजली चोरी पर रेड करने नरवाना क्षेत्र में गांव दबलैन गए थे कर्मचारी, ग्रामीणों ने लाठियों से किया हमला, लाइनमैन हुआ घायल, मोबाईल छीन कर बिजली चोरी के वीडियो किये डिलीट

जींद। हरियाणा के जींद जिले के नरवाना क्षेत्र में गांव दबलैन में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर 5 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। लाइनमैन से फोन छीन लिया गया और उस पर लाठी से वार कर घायल कर दिया। सदर थाना पुलिस ने बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में एसडीओ अजीज ने बताया कि गांव दबलैन में जेई अनिल कुमार के नेतृत्व में जेई धर्मपाल, एएफएम शमशेर सिंह, लाइनमेन सुरजीत सिंह, एएलएल कर्मपाल, एचसी अशोक कुमार, ईएचसी राजेश की टीम बिजली चोरी पकडऩे के लिए गई थी। गांव में निगम की टीम सुरेंद्र के मकान की चेकिंग कर रहे थे तो उसमें चोरी से बिजली चलती पाई गई।

लाइनमैन सुरजीत बिजली चोरी की वीडियो ग्राफी करने लगा तो इसी दौरान सुरेंद्र, बिंद्र, धर्मपाल, रामधारी पहुंच गए और निगम की टीम को वीडियो बनाने से रोकते हुए हाथापाई करने लगे। इसी दौरान कमलेश ने सुरजीत पर लाठी के साथ वार कर उसे घायल कर दिया।

सुरेंद्र परिवार के लोगों ने टीम के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल फोन छीन लिया और बिजली चोरी की वीडियो को डिलीट कर दिया। टीम के पास उपलब्ध सरकारी रिकार्ड को फाड़ दिया गया। पांचों लोगों ने टीम को दोबारा से गांव में आने पर जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर कमलेश समेत परिवार के पांच लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

25 जनवरी को भी शहर में पंजाबी चौक के पास बिजली निगम की टीम पर दादा खेड़ा के पास मोहल्ले में पथराव हुआ था। एसडीओ भजन ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था पंजाबी चौक के निकट दादा खेड़ा के पास एक मोहल्ले में राजकुमार उर्फ राजू की बिजली चोरी पाई गई, जिसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई।

इसके बाद यह टीम के सदस्य आगे चेकिंग करने के लिए गए तो राजकुमार उर्फ राजू की पत्नी ने गली के कुछ और लोगों को एकत्रित कर लिया व सरकारी कार्य में बाधा डाली। ईंटों से हमला कर विभाग की गाड़ी पर भी पथराव किया था ।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular