Saturday, April 20, 2024
Homeदेशअपनों के हाथों उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं बुजुर्ग

अपनों के हाथों उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं बुजुर्ग

बुजुर्ग: जीवन के तीन पड़ाव होते हैं बचपन, जवानी और बुढ़ापा। इनमें बुढ़ावा सबसे कष्टकारी होता है। इस उम्र में इंसान को कई बीमारियां घेर लेती हैं। उस वक्त जब इंसान को सहारे की सबसे अधिक जरूरत होती है, ज्यादातर संतानों की उपेक्षा के कारण वह अपने आप को सर्वाधिक असहाय, अकेला और लाचार पाता है। ऐसी अवस्था में बहुस्तरीय मुश्किलों से जूझते बुजुर्ग स्मृतिलोप और मतिभ्रम का भी शिकार हो जायें।

जीवन के आर्थिक दौर में ज्यादा मुश्किल होता है बुजुर्गों का जीवन

वृद्धावस्था को परिवार के सदस्य एक बोझ की तरह देखते हैं। ऐसे में परिवार के लोग बुजुर्ग सदस्य के प्रति अक्सर पर्याप्त संवेदनशीलता नहीं बरत पाते। जबकि परिवार या व्यक्ति का सकारात्मक और संवेदनशील रवैया स्मृतिलोप की मुश्किल से घिरे किसी बुजुर्ग व्यक्ति के अंदर जीवन का संचार कर दे सकता है। लेकिन व्यवहार के स्तर पर संवेदनशीलता या फिर प्रशिक्षण के अभाव की व्यापक सामाजिक समस्या की वजह से बुजुर्गों का जीवन अपने आखिरी दौर में और ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के साथ-साथ दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए एक रिसर्च में यह बताया गया है कि आने वाले वक्त में भारत में 60 साल या उससे ज्यादा के 1 करोड़ से भी अधिक लोगों के डिमेंशिया यानी स्मृतिलोप की चपेट में आने की आशंका है। जर्मन नेचर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी कलेक्शन में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक साल 2050 तक भारत की कुल आबादी में साठ साल से ज्यादा उम्र वालों की संख्या करीब 19 प्रतिशत होगी।

समाज में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार 

बीते एक सर्वे हुआ था जिसमें देश में 59 प्रतिशत बुजर्गों को लगता है कि समाज में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। हालांकि, केवल 10 प्रतिशत ने ही इस बात को स्वीकार किया कि वे भी दुर्व्यवहार के शिकार हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 36 प्रतिशत रिश्तेदारों, 35 प्रतिशत बेटी और 21 प्रतिशत बहू के द्वारा परेशान हैं। वहीं, 57 प्रतिशत अनादर, 38 प्रतिशत मौखिक दुर्व्यवहार, 33 प्रतिशत उपेक्षा, 24 प्रतिशत आर्थिक शोषण और 13 प्रतिशत बुजुर्गों ने पिटाई और थप्पड़ मारने के रूप में शारीरिक शोषण का अनुभव किया है।

 

ये भी पढ़ें- H3N2 फ्लू के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन

https://garimatimes.in/increasing-cases-of-corona-among-h3n2-flu-increased-tension/

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular