Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में भीषण गर्मी से आंखों और त्वचा का हुआ बुरा हाल!...

रोहतक में भीषण गर्मी से आंखों और त्वचा का हुआ बुरा हाल! हस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़

गर्मी के कारण 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़े बढ़े मरीज, सुबह सुबह जल्दी आ रहे मरीज। आंखों के डॉक्टरों ने कहा,जलन,एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ी,तो त्वचा के भयंकर रोग भी उभरे।

रोहतक। रोहतक में लगातार बढ़ रहे पारे ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ाने के साथ-साथ बीमारियों को भी न्योता दिया है। 47 डिग्री तक पहुंचे पारे के कारण हस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है, ज्यादातर आंखों व चर्म रोगियों की संख्या में 20 से 30% बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते डॉक्टरों ने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है।

इसको लेकर डॉक्टरो ने एडवाइजरी भी जारी करते हुए कहा है कि अनावश्यक कामों के लिए लोग घरों से बाहर न निकले। डॉक्टरो का यह भी कहना है कि बुजुर्ग और छोटे बच्चे खास तौर पर गर्मी से अपना बचाव करें। दरअसल इस बार गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। आलम यह है कि टेंपरेचर 47 डिग्री तक भी पहुंच गया है, यही नहीं चुनाव के मौसम में भी बढ़ती गर्मी के कारण सड़कों पर भीड़भाड़ भी कम हो गई है, ऐसे में त्वचा व आंखों के रोग बढ़ गए हैं।

वहीं दूसरी ओर रोहतक सिविल अस्पताल की आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर सत्येंद्र वशिष्ठ ने कहा है कि इन दिनों में गर्मी प्रचंड रूप धारण किए हुए हैं और टेंपरेचर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण तेज धूप व उड़ रही धूल से आंखों में जलन एलर्जी, ड्राइनेस जैसी समस्याएं आ रही है जो काफी खतरनाक है। ऐसे में लोगों को ठंडे पानी से आंखें धोने चाहिए और धूप में चश्मा लगाकर बाहर निकले, इसके अलावा मुंह पर कपड़ा ढककर ही घरों से निकलना चाहिए। डॉक्टर वशिष्ठ ने कहा कि जरूरी हो तभी लोग घरों से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि आंखों को बड़ा नुकसान हो सकता है।

वहीँ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश मलिक ने कहा की तेज धूप के कारण त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि जितना भी हो सके धूप से बचा जाए। यदि बाहर ही निकालना है तो खुली त्वचा को ढक ले ताकि सूरज की तपस सीधे त्वचा पर ना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है और लोगों को त्वचा की एलर्जी जलन व अन्य समस्याएं आ रही है। गौरतलब है कि लगातार पड़ रही भयंकर गर्मी के कारण सामान्य जनजीवन पर काफी गहरा असर पड़ा है और मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रचंड गर्मी से राहत मिलने वाली नही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular