रोहतक। रोहतक नगर परिषदों और पालिकाओं में भुगतान न होने के चलते प्रदेशभर में विकास कार्य ठप हो गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब एक माह से अप्रवूल कमेटी न बनने से पेमेंट नहीं हो पा रही है। हाल ही में सरकार ने प्रधानों को पॉवर देने के लिए पेमेंट अप्रवूल कमेटी गठन करने को कहा था। इसमें प्रधान, उपप्रधान, दो पार्षद, सचिव को शामिल किया जाना था, लेकिन इसके लिए सरकार की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई।
प्रधानों को सरकार की तरफ से अन्य कई तरह की शक्तियां देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक नगर निकाय मंत्रालय की तरफ से इस तरह कोई पत्र जारी नहीं हुआ है। दरअसल पिछले दिनों नप व नगर पालिका प्रधानों से सरकार ने डीडी पॉवर वापस ले ली थी, जिसको लेकर प्रदेशभर से नगर परिषद व नगर पालिकाओं के प्रधानों ने भाजपा प्रदेश प्रभारी विप्लव देव से मुलाकात की और इस बारे में बताया।
विप्लव देव के दखल के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानों को चंडीगढ़ बुलाया और उनके साथ बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने प्रधानों द्वारा रखी गई अधिकतर मांगों को मान लिया और पहले से अधिक शक्तियां प्रधानों को देने का आश्वासन दिया। डीडी पॉवर की बजाए प्रधानों को पेमेंट अप्रवूल कमेटी गठन करने सहित अधिकारियों की एसीआर लिखने की पॉवर देने को कहा गया, लेकिन अभी तक इस बारे में सरकार की तरफ से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इस बारे में ठेकेदार राकेश कुमार ने बताया कि भुगतान न होने से विकास कार्य रोक दिये है और यह भी नहीं बताया जा रहा है कि आखिर कब भुगतान होगा।
सांपला नगर पालिका प्रधान पूजा इंदौरा ने बताया कि अभी तक उनके पास भुगतान के लिए कमेटी गठन करने की प्रक्रिया संबंधी सरकार की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है। जल्द ही सरकार इस बारे नोटिफिकेशन जारी करेगी। नगर पालिका सचिव नरेंद्र सैनी ने बताया कि सरकार की तरफ से पत्र जारी किया गया है कि पेमेंट अप्रूवल कमेटी के गठन के बाद ही भुगतान किया जाए। अभी कमेटी का गठन नहीं हुआ है और न ही इस गठन की प्रक्रिया के बारे में कोई पत्र जारी नहीं किया गया है।