Friday, March 29, 2024
HomeहरियाणाजींदNH 152 D पर धने कोहरे की वजह से हादसा, बस और...

NH 152 D पर धने कोहरे की वजह से हादसा, बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, कंडक्टर की मौत, कई यात्री घायल

घनी धुंध में जीरो विजिबिलिटी के चलते एक और हादसा हो गया। बस सुबह सालासर से जींद के लिए निकली थी लेकिन धुंध की वजह से बस का एक्सीडेंट हो गया। गनीमत यह थी कि बस कम स्पीड में चल रही थी इसलिए बस क्षतिग्रस्त हुई और यात्रियों को कम ही चोटें लगी लेकिन परिचालक की मौत हो गई।

जींद। NH 152 D पर धने कोहरे की वजह से एक और हादसा हो गया। जींद की सीमा में गांव बूढ़ाखेड़ा के पास ट्रक और प्राइवेट बस की टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक परिचालक तथा आधा दर्जन से अधिक घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार सुबह ट्रैवल बस पिलानी से चंडीगढ़ जा रही थी। जब बस जुलाना के पास पहुंची तो आगे जा रहे ट्रक से उसकी पीछे से टक्कर हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। इसमें बस परिचालक सचिन की मौत हो गई। उसके शव को जुलाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं सालासर से जींद की तरफ आ रही जींद रोडवेज की बस का राजस्थान में चुरू के पास एक्सीडेंट हो गया।

जींद रोडवेज की बस का राजस्थान में चुरू के पास एक्सीडेंट

आपको बता दें जींद ही नहीं, पूरे हरियाणा में शनिवार को कोहरे का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिला है। सुबह धुंध में विजिबिलिटी शून्य रही। घनी धुंध में पहले नेशनल हाइवे 44 पर तरावड़ी के पास हरियाणा रोडवेज ट्रक से टकरा गई और फिर नेशनल हाइवे नंबर 152-डी पर जींद की सीमा में गांव बूढ़ाखेड़ा के पास ट्रक और प्राइवेट बस की टक्कर हो गई। बस में सवार यात्री ने बताया कि वो पिलानी से चंडीगढ़ जा रहा था और वह बस में सोया हुआ था। मुझे जैसे ही झटके लगने महसूस हुए मैंने देखा बस ट्रक से टकरा गई थी। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि ट्रक और बस के बीच में टक्कर हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि धुंध ज्यादा होने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जींद में धुंध

जींद क्षेत्र में शुक्रवार रात से ही धुंध पड़नी शुरू हो गई थी। शनिवार सुबह एकदम से कोहरे का असर देखने को मिला। हालांकि पिछले एक सप्ताह से मौसम ठीक था और धुंध का नामो-निशान भी नहीं था। लोगों को लगा था कि सर्दी अब चली गई है, क्योंकि दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर जा रहा था तो रात को भी 15 के आसपास तापमान चल रहा है। शुक्रवार रात को अचानक से धुंध पड़नी शुरू हो गई। शनिवार सुबह धुंध में दृश्यता शून्य रही। वाहन एक-दूसरे के पीछे रेंगते नजर आए। सुबह के समय की कई ट्रेनें देरी से चली तो बसों की भी स्पीड पर ब्रेक लगे नजर आए।

वहीं सुबह 7 बजे जींद डिपो की एक बस सालासर से चली थी। धुंध में आगे दिखाई नहीं देने के कारण चुरू के पास बस ट्रक से टकरा गई। इसमें कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं तो वहीं परिचलक को थोड़ी सी ज्यादा चोट है। जींद डिपो के एसएस विरेंद्रपाल ने बताया कि उनके डिपो की बस सुबह सालासर से जींद के लिए निकली थी लेकिन धुंध की वजह से बस का एक्सीडेंट हो गया। गनीमत यह थी कि बस कम स्पीड में चल रही थी, इस कारण केवल बस ही क्षतिग्रस्त हुई है। यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं।

बता दें कि हरियाणा के करनाल के नेशनल हाईवे 44 पर भी शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 5-6 सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular