Friday, April 19, 2024
HomeहरियाणाजींदPGI Rohtak में लिए इलाज के लिए लाई जा रही नशा तस्कर...

PGI Rohtak में लिए इलाज के लिए लाई जा रही नशा तस्कर महिला पुलिसकर्मी से उलझी, फाड़ी वर्दी

पीजीआई रोहतक में इलाज के लिए लाई जा रही जींद की प्रसिद्ध नशा तस्कर रितु लाठर ने महिला कांस्टेबल रेखा देवी से रास्ते में मारपीट और गाली गलौच करनी शुरू कर दी। उसने पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी। 

जींद। PGI Rohtak में लिए इलाज के लिए लाई जा रही प्रसिद्ध महिला नशा तस्कर द्वारा महिला पुलिसकर्मी पर हाथापाई करने और वर्दी फाड़ने के आरोप लगे हैं। जींद की प्रसिद्ध नशा तस्कर रितु लाठर ने महिला कांस्टेबल रेखा देवी से रास्ते में मारपीट और गाली गलौच करनी शुरू कर दी। उसने पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला हवलदार रेखा देवी की शिकायत पर कैदी रितु लाठर के खिलाफ मारपीट करने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष नशा सप्लायर रितु लाठर का फाइल फोटो

महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं चरस तस्कर रितु लाठर को 15 साल की जेल हो चुकी है लेकिन वह अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही। मामले के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात महिला हवलदार रेखा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पुलिस की गाड़ी जिला जेल से कैदी तथा बंदियों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जा रही थी ! नशीले पदार्थ तस्करी के मामले में सजायाफ्ता रितु लाठर जेल से निकलते ही उसके साथ गाली गलौज करने लगी और उसका कलर पकड़कर धमकाया ! दूसरे बंदियों की सुरक्षा तथा इलाज को देखते हुए पीजीआई रोहतक पहुंचे तो रितु लाठर वहां पर भी उसके साथ उलझ गई और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसके साथ गाली गलौज करने लगी।

नशा तस्कर रितु लाठर ने पीजीआई में अपना इलाज भी नहीं करवाया। जब उन्हें वापस लाया गया तो उसने जेल में जाने से मना कर दिया और फिर से हाथापाई पर उतरते हुए उसकी वर्दी फाड़ डाली। साथ ही रितु ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी और यहां तक भी कह डाला कि वह जेल में जाकर आत्महत्या करेगी और उसकी वर्दी भी उतरवाएगी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला हवलदार रेखा देवी की शिकायत पर कैदी रितु लाठर के खिलाफ मारपीट करने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया की महिला पुलिसकर्मी ने कैदी पर इलाज के लिए ले जाते समय दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। इसके आधार पर कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है!

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular