Punjab, पंजाब के तरनतारन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक कुएं से रविवार को एक ड्रोन बरामद किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अलग-अलग घटनाओं में फिरोजपुर और अमृतसर से तीन किलोग्राम से अधिक हेरोइन भी जब्त की गई।
अधिकारी के मुताबिक, बीएसएफ के जवानों और पंजाब पुलिस के दल ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर तरनतारन के लखना गांव के बाहरी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एक ड्रोन (क्वाडकॉप्टर) बरामद हुआ, जो एक कुएं में प्लास्टिक की थैली में टूटी हालत में रखा हुआ था।
Punjab, अचानक गिरा बालू, 70 फुट गहरे बोरवेल में फंसा मजदूर
बीएसएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जारी पोस्ट में कहा, “विशिष्ट सूचना के आधार पर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर के माचीवाड़ा गांव के पास एक खेत से हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए, जिसका वजन लगभग तीन किलोग्राम था।”
बीएसएफ ने बताया कि जवानों ने अमृतसर जिले के धनोए कलां गांव से भी 530 ग्राम हेरोइन जब्त की।