Saturday, November 23, 2024
Homeधर्मगणेश उत्सव के 10 दिन कर लें ये काम हो जायेंगे मालामाल

गणेश उत्सव के 10 दिन कर लें ये काम हो जायेंगे मालामाल

19 सितंबर गणेश चतुर्थी के साथ ही गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। 10 दिनों तक पूरा वातावरण गणपति की भक्ति में लीन रहेगा। घरों से लेकर पंडालों तक भगवान गणेश की प्रतिमा विराजित हो चुकी है चारों ओर उनकी पूजा जारी है।  गणेश उत्सव की धूम महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा देखी जाती है। लेकिन इस बार यूपी-दिल्ली से लेकर बंगाल और कर्नाटक में भी अलग ही रंग नज़र आ रहे हैं।

ज्योतिष के अनुसार, गणेश उत्सव के 10 दिनों तक यदि 5 उपाय कर लें तो आप मालामाल हो सकते हैं। आपके जीवन में किसी प्रकार की भी कमी नहीं होगी।

गणेश उत्सव पर करें ये उपाय 

घर में स्थापित करें गणपति की प्रतिमा- भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए गणेश उत्सव  के दौरान घर में गणपति बप्पा की प्रतिमा को स्थापित करें। इसके लिए आप बाजार से मधुर मोहक मुस्कान बिखेरती भगवान गणेश की प्रतिमा खरीदकर ला सकते हैं। इसके बाद अगले 10 दिनों तक रोजाना गणपति का पूजन करें।

विवाह में हो रही समस्या का उपाय- अगर आपके विवाह में समस्या से आ रही है तो 10 दिनों तक भगवान गणेश को मालपुए का भोग लगायें। मालपुए का भोग लगाने से जल्दी विवाह होने के योग बनते हैं।

ये भी पढ़ें- बैंक अकाउंट खाली होने पर भी कर सकते हैं UPI Payment

दुर्वा घास करें अर्पित- यदि आपके कोई काम बार-बार अटक रहे हैं तो आप गणेश उत्सव के दौरान मंदिर जायें। साथ ही दुर्वा घास और गुड़ से बनी 21 गोलियां गणपति को अर्पित करें। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

घी और गुड का भोग- आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए गणेश उत्सव के दौरान सुबह स्नान करके रोजाना भगवान गणेश को घी और गुड़ का भोग लगायें। इसके बाद उन दोनों चीजों को गाय को खिला दें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular