Thursday, March 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकपुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट नेता पहुंचा हाईकोर्ट, सुरक्षा की लगाई गुहार, लॉरेंस...

पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट नेता पहुंचा हाईकोर्ट, सुरक्षा की लगाई गुहार, लॉरेंस गैंग ने दी थी ये धमकी

सेक्टर-एक निवासी देव हिंदू मंच के प्रधान दलजीत ने कहा कि उसके घर पर गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से एक धमकी भरा पत्र फेंका गया है। जब वह सुबह टहलने के लिए निकला तो उसे यह पत्र मिला। जिसमें लिखा था कि किसान का बेटा होकर पीएम मोदी की तारीफ करता है। यह सब बंद कर दे वरना अच्छा नहीं होगा।

रोहतक। पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट रोहतक के सेक्टर एक निवासी देव हिंदू मंच के नेता हाईकोर्ट पहुंच गए और उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है। नेता से लॉरेंस गैंग ने पत्र भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी। गैंग ने धमकी दी थी कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देगा। इसकी शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए पीड़ित ने हाईकोर्ट की शरण ली है। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने नेता की याचिका की सुनवाई की। इस दौरान सुनवाई के बाद 26 अप्रैल की तारीख निर्धारित की है। जिस पर पक्षकारों को बुलाया गया है।

पीड़ित का कहना है कि 26 अप्रैल को सुनवाई के बाद कोर्ट से सुरक्षा मिलने की उम्मीद है। इससे पहले वह सुरक्षा की मांग व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एसपी व आईजी से मिल चुके हैं। लेकिन अभी तक उसे व उसके परिवार को सुरक्षा नहीं मिल पाई। जिसके कारण वह डर के साय में रह रहा है। सेक्टर एक निवासी देव हिंदू मंच के प्रधान दलजीत ने बताया कि उसके घर पर गैंगस्टर लारेंस के नाम से एक धमकी भरा पत्र फेंका गया है। वह 24 फरवरी शनिवार सुबह जब टहलने के लिए निकला तो घर में एक सफेद रंग का लिफाफा पड़ा मिला, जिसमें यह पत्र मिला।

घर पर मिला धमकी भरा पत्र

पीड़ित दलजीत के अनुसार कागज पर लारेंस गैंग लिखा हुआ था। साथ ही लिखा था कि किसान का बेटा होकर मोदी की तारीफ करता है, दलजीत मलिक सब बंद कर दें, वर्ना अच्छा नहीं होगा। 50 लाख भेज देना। पीड़ित के अनुसार उसकी किसी गैंग या किसी व्यक्ति से दुश्मनी नहीं हैं, लेकिन कुछ दिन पहले अपने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री की तारीफ की थी। उसके बाद यह पत्र आया है और उसमे उस इंटरव्यूह का जिक्र है। धमकी भरा पत्र किसने भेजा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ।

बता दें कि आइएमटी एरिया में भी कुछ दिन पहले लारेंस गैंग के गुर्गे ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों की हत्या का प्रयास कर चुके हैं। हालांकि वारदात में शामिल हर बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें मुख्य आरोपित सिद्ध मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रहा मोनू डागर था। अब फिर से लारेंस के नाम पर धमकी आने से शहर में दहशत का माहौल है।

हालांकि लारेंस गैंग अब तक फोन काल से ही रंगदारी मांगता रहा है, ऐसा पहली बार हुआ है कि जब पत्र फेंककर रंगदारी मांगी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने में लगी है। लथाना अर्बन एस्टेट के एसएचओ प्रह्लाद सिंह ने कहा कि पीड़ित दलजीत मलिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि धमकी भरी चिट्ठी फेंकने वालों का पता लग सके। पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular