Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणापानीपत6 घंटे में दो बड़ी वारदातों से दहली धर्मनगरी, लेडी डॉक्टर को...

6 घंटे में दो बड़ी वारदातों से दहली धर्मनगरी, लेडी डॉक्टर को मारी गोलियां, युवक के हाथ काटकर अपने साथ ले गए बदमाश

कुरुक्षेत्र। हरियाणा में बदमाशों के हौंसले बुलंद है। बदमाशों ने धर्मनगरी में 6 घंटे में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। सोमवार रात सेक्टर-13 स्थित डॉक्टर के क्लीनीक पर लूट के इरादे से 4 बदमाश दाखिल हुए। बदमाशों का महिला डॉक्टर ने विरोध करने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद वह घर से सामान लेकर फरार हो गए। वहीँ दूसरी वारदात में गैंगवार में बदमाशों ने एक युवक के दोनों हाथ गंडासी से काट दिए और अपने साथ ले गए। युवक को लहूलुहान अवस्था में एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

क्लिनिक में जांच कर रही पुलिस

पहली वारदात में सामने आया कि डॉ. अतुल अरोड़ा का घर में ही क्लीनिक है। डॉ अतुल की पत्नी विनीता डॉक्टर होने के साथ-साथ केक बनाने का भी काम करती है। केक बनवाने के बहाने लूट के इरादे से बदमाश घर में गए और वहां मौजूद सदस्यों और नौकरों को एक कमरे में बंद कर दिया। जब विनीता ने लुटेरों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने उस पर हमला कर दिया। तेजधार चीज से उसके सिर पर कई वार किए, जिसमें डॉ. विनीता की मौत हो गई। लुटेरे घर से CCTV कैमरों की DVR, मोबाइल और ज्वेलरी साथ ले गए। घर से निकलते चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए। फुटेज में वह एक स्विफ्ट कार में जाते दिखाई दे रहे हैं।

मृतका डॉ विनीता

बदमाशों के जाने के बाद परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद खुद SP सुरेंद्र भोरिया पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने मौके के सैंपल भी लिए। पुलिस ने महिला डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे चेक किए जा रहे है। IMA कुरुक्षेत्र ने डॉ विनीता अरोड़ा के मर्डर के बाद मंगलवार को हड़ताल की घोषणा कर दी है। उनका कहना है कि कुरुक्षेत्र में इस तरीके की घटना पिछले 50 सालों में पहली बार हुई है। डॉ अतुल के क्लीनिक पर रात को भी लोग इलाज कराने के लिए आते थे। अगर ऐसी घटनाएं होती रही तो रात को आए हुए मरीज का इलाज करने से डॉक्टर डरने लग जाएंगे।

हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल जुगनू

वहीँ दूसरी वारदात में जीटी रोड पर हवेली के पास हुई। करनाल के गांव राहड़ा निवासी जुगनू (30) सोमवार को पिपली आया था। यहां से करीब तीन किलोमीटर दूर जीटी रोड पर एक हवेली में अपनी महिला दोस्त के साथ खाना खा रहा था। तभी दोपहर करीब पौने एक बजे ब्रेजा कार में सवार आरोपी आ धमके। आरोपियों ने आते ही जुगनू पर हमला बोल दिया और मारपीट कर उसके दोनों हाथ गंडासी से काटकर अलग कर दिए। इसके बाद कटे हाथों को गाड़ी में रखकर आरोपी फरार हो गए। वहीं खून से लथपथ जुगनू की चीख पुकार के बाद मौके पर जमा लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। थाना सदर थानेसर प्रबंधक निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस ने संजू और अंकुश को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ 307, 326 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जांच करने पहुंची पुलिस

थाना सदर थानेसर प्रबंधक निर्मल सिंह ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। करीब डेढ़ साल पहले जुगनू पर असंध में शराब ठेकेदार पर गोलियां चलाने का आरोप है। मामले में हाल ही में जमानत पर वह बाहर आया था, जिसके बाद नौ जनवरी की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस जीटी रोड स्थित हवेली की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जहां की घटना है। हाथ काटकर अपने साथ ले जाने का मामला आपसी गैंगवार का बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गैंग सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में गैंग के संजू मुहाना, अंकुश जमालपुरिया सहित अन्य के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

जुगनू ने करीब डेढ़ साल पहले करनाल के असंध क्षेत्र के गांव जयसिंहपुर के पास साथी के साथ मिलकर संजय राणा उर्फ (संजू) शराब के ठेकेदार पर करीब 15 गोलियां बरसाई थी। आरोप है कि इस वारदात में जुगनू बाइक चला रहा था। शिकायत पर करनाल पुलिस ने जुगनू सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। अदालत के आदेश से दोनों आरोपियों को करनाल जेल भेज दिया था। कुछ समय पहले ही जुगनू जमानत पर जेल से बाहर आया था वहीं यह भी बताया जा रहा है कि करनाल जेल में रहते हुए जुगनू की किसी के साथ कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश के परिणाम स्वरूप ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular