Saturday, April 20, 2024
Homeहरियाणाभिवानीवृ्द्धा पेंशन पर डिप्टी सीएम चौटाला ने जाहिर की टीस

वृ्द्धा पेंशन पर डिप्टी सीएम चौटाला ने जाहिर की टीस

भिवानी : भिवानी पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वो पत्रकारों से मुखातिब हुए। हरियाणा बजट पर बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर वित मंत्री बहुत अच्छा बजट जारी किया है, जो हर वर्ग के हित का बजट है। लेकिन वृद्धा पेंशन पर उन्होंने चिंता जाहिर की।

वृद्धा पेंशन (old age pension) से दुखीं हुए डिप्टी सीएम :  भिवानी

दुष्यंत सिंह चौटाला ने वृद्धा पेंशन (old age pension) 5100 रुपया ना होने के सवाल पर पत्रकारों को बताया कि वृद्धा पेंशन 250 रुपए बढ़ाई गई है। यह तीन साल में 750 रूपये बढक़र 2750 हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यदि मेरे विधायक 45 होते तो बुढ़ापा पेंशन पहले ही दिन 5100 रूपये होती। अपना गुस्सा जाहिर करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरे विधायक 45 होते तो बुढ़ापा पेंशन पहले ही दिन 5100 रुपये हो जाती। उन्होंने कहा मैं गठबंधन सरकार में 250 रुपये बढ़ने पर भी खुश हूं और पेंशन की रकम आगे भी बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।

एक साथ नहीं होंगे लोकसभा -विधानसभा चुनाव-दुष्यंत

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए दुष्यंत सिंह चौटाला ने साफ किया कि हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। लोकसभा और विधानसभा चुनावों (Lok Sabha and Assembly elections ) अपने तय समय पर होंगे। ओपीएस ( OPS) को लेकर पूछे गये सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद अगला फैसला लिया जाएगा। वहीं अपने चाचा अभय चौटाला की यात्रा पर दुष्यंत चौटाला ने ऑल द बेस्ट कहा।

बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला गांव बामला में कर्मचारी नेता बल्लू बामला के भाई की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने परिजनों को बधाई दी और नव दंपति के सुखमय जीवन की कामना की।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular