Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाजींदजींद में फर्जी फूड सेफ्टी अधिकारियों पर कार्रवाही की मांग

जींद में फर्जी फूड सेफ्टी अधिकारियों पर कार्रवाही की मांग

जींद: हरियाणा के जींद में इन दिनों फर्जी फूड सेफ्टी अधिकारी बनकर व्यपारियों को चूना लगाने का काम जारी है। हाल ही में एक व्यक्ति नकली फूड सेफ्टी अधिकारी बनकर व्यापारी से उगाही करने के मामले में पकड़ा गया। ऐसे में आज  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के शिष्टमंडल व दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात कर व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले फर्जी फूड सेफ्टी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। साथ ही व्यापारियों ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा का प्रशिक्षण लेने के नाम पर युवा सक्षम कंपनी के कर्मचारियों और मालिक के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाही की जाए।

सुरक्षा विभाग की मिलीभगत (जींद)

व्यपारियों का कहना है कि बीते तीन महीने से शहर में नकली फूड ऑफिसर बनकर व्यापारियों से वसूली का धंधा चल रहा है। अब तक सैकड़ों व्यापारियों को चूना लगाया जा चुका है। व्यापारियों ने इस मामले में सरकारी ऑफिसर की मिलीभगत होने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने एसपी नरेंद्र बिजराणिया को बताया कि उनको इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलीभगत की शंका है। विभाग के अधिकारयों की जांच होनी चाहिए और वसूली की गई राशि दुकानदारों को फर्जी कंपनी से रिकवरी करके वापस दिलवाई जाए।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बिगड़ी तबीयत

https://garimatimes.in/former-haryana-chief-minister-bhupinder-singh-hoodas-health-deteriorated/

इस फर्जीवाड़े से व्यापारियों में रोष

व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कम्प्यूटर ने कहा कि इस फर्जीवाड़े से तमाम व्यापारियों में रोष है। जो फर्जी रसीद दुकानदारों की काटी गई है वे व्यापार मंडल को सौंपी जाए ताकि इन पर्चियों के आधार पर सख्त कार्रवाई हो सके। व्यापारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए आरोपी द्वारा की गई वसूली की रिकवरी करवाने की बात कही है। जब तक दुकानदारों के पैसे वापस नहीं होंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

वहीं एसपी नरेंद्र बिजराणिया ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले पर गंभीरता से जांच की जायेगी। जल्द से जल्द फर्जी लोगों को पकड़ा जाएगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular