Friday, April 19, 2024
Homeदिल्लीतिहाड़ जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली 

तिहाड़ जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली 

Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Case) में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की लगातार मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में भेज दिया है। अब तिहाड़ की जेल में ही उनकी होली मनेगी।

जेल में गीता, पेन और डायरी रखने की इजाजत (Delhi Liquor Case)

सोमवार को सिसोदिया को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। सुनवाई के बाद मनीष सिसोदिया को पुलिस सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल ले जाया गया। न्यायिक हिरासत के दौरान उन्हें जेल में दवाईयां, डायरी, पैन और भागवत गीता रखने की इजाज़त होगी। इस दौरान जेल प्रशासन ने कोर्ट को बताया कि जेल में कैदियों के लिए विपश्यना की भी व्यवस्था है। सिसोदिया को तिहाड़ जेल में भेजने के बाद एक हाई लेवल की मीटिंग शुरु कि सिसोदिया को किस जेल में रखना है उसको लेकर मीटिंग की जा रही है। अब वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मनीष सिसोदिया की पेशी होगी।

https://twitter.com/ANI/status/1632691109213208577?s=20

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की

राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की आगे रिमांड नहीं मांगते हुए सीबीआई ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। वहीं, सीबी केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि हम अभी मनीष सिसोदिया की हिरासत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों में हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत पड़ेगी। अब सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च को होगी।

 

इससे पहले  सीबीआई के वकील ने कहा था, “वह अभी भी असहयोगी है और हमें दो व्यक्तियों के साथ उसका सामना करने के लिए उसकी और हिरासत की आवश्यकता है।” सीबीआई ने अदालत से कहा था, “उनके मेडिकल में काफी समय चला गया। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में एक पूरा दिन चला गया, जिसे खारिज कर दिया गया।

जानिए होलिका दहन की सही तारीख और शुभ मुहूर्त

https://garimatimes.in/holika-dahan-exact-date-and-auspicious-time-of-holika-dahan/

आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने बीते 28 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular