Wednesday, April 24, 2024
Homeदिल्लीहरियाणा में दौड़ेगी देश की दूसरी रैपिड ट्रेन, देखें स्टेशनों की लिस्ट

हरियाणा में दौड़ेगी देश की दूसरी रैपिड ट्रेन, देखें स्टेशनों की लिस्ट

देश को जल्द ही पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम नेटवर्क मिलनी वाली है। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल (Delhi Meerut Rapid Rail) का पहला प्राथमिक खंड जल्द ही शुरू होने वाला है। इस बीच एनसीआर के दूसरे रैपिडएक्स सेमी-हाई स्पीड रेल नेटवर्क पर प्री-कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो चुका है।

दूसरी आरआरटीएस लाइन दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर लाइन होगी। इसका पहला चरण दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराना-बेहरोड़) तक कॉरिडोर होगा। कॉरिडोर को राज्य सरकारों की मंजूरी मिल गई है और केंद्र द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

देश की दूसरी रैपिड ट्रेन दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा से राजस्थान (अलवर) के बीच भी दौड़ेगी। दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी कॉरिडोर के पहले चरण में 16 स्टेशन होंगे और 107 मिनट में 107 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। 5 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे जबकि बाकी सभी एलिवेटेड होंगे। मेन लाइन में निजामुद्दीन/सराय काले खां, आईएनए, मुनिरका, एयरोसिटी, उद्योग विहार, गुरुग्राम सेक्टर 17, राजीव चौक, खेड़की धौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक, धारुहेड़ा डिपो, एमबीआईआर, रेवाड़ी, बावल, एसएनबी, खैरताल और अलवर होंगे। दिल्ली-अलवर कॉरिडोर को दिल्ली,हरियाणा और राजस्थान सरकारों द्वारा मंजूरी मिल चुकी है। इस रैपिड मेट्रो के शुरू होने के बाद 8 लाख लोगों को मिलेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular