Thursday, September 19, 2024
Homeहरियाणाझज्जरदीपेन्द्र हुड्डा : बीजेपी सरकार पहली ऐसी सरकार जो स्कूल, रिजर्वेशन काउन्टर...

दीपेन्द्र हुड्डा : बीजेपी सरकार पहली ऐसी सरकार जो स्कूल, रिजर्वेशन काउन्टर खोलने की बजाय बंद कर रही

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने झज्जर, जाखल और रोहतक लघु सचिवालय के रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर को बंद करने की खबरों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मांग करी कि सरकार नियमों की आड़ लेकर आम जनहित से जुड़ी इन सुविधाओं को खत्म न करे। सभी रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर को पहले की तरह बहाल किया जाए। उन्होंने सवाल किया कि देश को 6 में से 3 ओलंपिक मेडल जीतकर देने वाले खिलाड़ियों के गृह जिले झज्जर को बीजेपी सरकार ने ये इनाम दिया है? दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि इस साल के खेलो इंडिया बजट के 2200 करोड़ में से हरियाणा को केवल 65 करोड़ दिया। जबकि, गुजरात को 600 करोड़ रुपए और यूपी को 500 करोड़ से ज्यादा दिया। बीजेपी सरकार हर कदम पर हरियाणा की उपेक्षा और भेदभाव कर रही है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि वर्ष 2010 में अपने लोकसभा क्षेत्र में झज्जर रेलवे स्टेशन बनवाने के बाद यहाँ जो रेलवे रिजर्वेशन काउन्टर खुलवाया था, उसे बीजेपी सरकार ने साजिश करके बंद कर दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि ये पहली सरकार है जो स्कूल, रिजर्वेशन काउन्टर खोलने की बजाय बंद कर रही है। बीजेपी सरकार ने हरियाणा में 5000 से ज्यादा स्कूलों पर ताला लगा दिया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की दिल्ली में कोई सुनवाई नहीं है न कोई पूछ है। लेकिन प्रदेश की बीजेपी सरकार केंद्र सरकार का गुणगान कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में प्रदेश को तबाह कर दिया है। उसने आईआईटी के विस्तृत परिसरों का काम ठंडे बस्ते डाल दिया, दर्जनों बड़ी परियोजनाओं जैसे बाढ़सा एम्स-2 परिसर के बचे हुए 10 मंजूरशुदा संस्थान, रेल कोच फैक्ट्री, महम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, RRTS प्रोजेक्ट आदि को या तो दूसरे प्रदेशों में भेज दिया या काम ही अटका दिया। लेकिन अब समय बदलने वाला है और आने वाले 1 अक्टूबर को जनता बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। इसके बाद इलाके में फिर से विकास का पहिया घूमेगा और दिल्ली से सटा झज्जर, रोहतक का ये इलाका भी गुड़गाँव, नोएडा की तर्ज पर तेज प्रगति करेगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular