Thursday, March 28, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवMDU रोहतक के छात्र पर जानलेवा हमला, गर्लफ्रेंड ने फोन कर बुलवा...

MDU रोहतक के छात्र पर जानलेवा हमला, गर्लफ्रेंड ने फोन कर बुलवा कर पिटवाया, PGI में भर्ती

MDU के एक छात्र पर उसकी महिला दोस्त ने अपने दर्जन भर साथियों को बुलवा कर हमला करवा दिया। हमले में युवक को गंभीर चोटें आई है और वह पीजीआई में उपचाराधीन है। युवक को उसकी गर्लफ्रेंड ने फोन कर बुलाया था।

रोहतक। MDU रोहतक के एक छात्र पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। छात्र को उसकी महिला दोस्त ने पहले फोन कर सेक्टर 14 में बुलवाया। वहां से दोनों गाड़ी से आजादगढ़ के ग्रीन वैली होटल के पास पहुंचे। तभी दर्जन भर दूसरी गाड़ी में आये युवकों से लाठी डंडों से हमला कर दिया और लड़की को अपनी गाड़ी में बिठा लिया। उन्होंने छात्र को गंभीर चोटें मारी है। छात्र को घायल अवस्था में उपचार के लिए रोहतक पीजीआई भर्ती करवाया गया। इधर, अर्बन स्टेट थाने में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

झज्जर जिले के गांव धौड़ निवासी अरुण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीए फाइनल ईयर का छात्र है। गुरुवार दोपहर को वह MDU में दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान झज्जर के एक गांव निवासी उसकी महिला मित्र का फोन आया। महिला मित्र ने उसे मिलने के लिए सेक्टर 14 के यूनिक टाइपिंग सेंटर पर बुलवाया। वहां से अरुण गर्लफ्रेंड के साथ आजादगढ़ के ग्रीन वैली होटल में वह अपनी गाड़ी खड़ी कर अंदर चले गए। कुछ समय बाद जब वह अपनी गाड़ी की तरफ वापस आया तो एक लड़के ने उसे आवाज दी। इसके बाद उक्त युवक ने उसकी गाड़ी का दरवाजा खोला और उसके साथ बैठी महिला मित्र को उतारकर अपनी दूसरी गाड़ी में बैठा दिया।

वहीं उक्त युवक ने अपने 8-10 साथियों के साथ मिलकर अरुण पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस झगड़े में उसे गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया। उसने आरोप लगाया कि यह षड्यंत्र उसकी महिला मित्र द्वारा रचा गया है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया। छात्र ने बताया कि वह महिला मित्र को काफी पहले से जानता है। पीड़ित ने कहा कि महिला मित्र किस बात का बदला लेना चाहती थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वहीं पुलिस ने छात्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ साजिश रचने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर धारा 149, 120B, 148, 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना अर्बन एस्टेट के जांच अधिकारी ASI रविंद्र सिंह ने बताया कि घायल अरुण के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसने बताया कि वह अपनी महिला मित्र के साथ आया हुआ था और उस पर करीब 8-10 युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular