Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में रेलवे लाइन के पास खेत में पड़ा मिला युवक का...

रोहतक में रेलवे लाइन के पास खेत में पड़ा मिला युवक का शव, हुई शिनाख्त

मंदीप शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं। उसकी बड़ी बेटी करीब 4 वर्षीय जानवी व छोटी बेटी करीब 2 वर्षीय खुशी है। मनदीप की अचानक मौत से दोनों मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया है। वहीँ उनके घर में कमाने वाला भी कोई नहीं रहा। मनदीप की मौत से घर में कोहराम मचा है।

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर रेलवे लाइन के पास खेत में एक युवक का शव शनिवार सुबह पड़ा हुआ मिला है। शव गांव चुलियाना के एक खेत में रेलवे फाटक के नजदीक मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देख कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौत पर पहुंची और जाँच शुरू की। मृतक की पहचान गांव चुलियाना निवासी करीब 28 वर्षीय मंदीप के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को पीजीआई रोहतक भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार गांव चुलियाना निवासी मंदीप पेशे से मजदूर था। शुक्रवार शाम तक वह ठीक था और ग्रामीणों से मिला भी था। लेकिन शाम को वह घर से गया था लेकिन रात तक भी वापिस नहीं लौटा था। परिजन उसका इंतजार करते रहे लेकिन मनदीप वापिस नहीं लौटा। शनिवार सुबह परिजनों ने मनदीप की तलाश आरम्भ की। तब खबर मिली कि मनदीप का शव खेतो में रेलवे फाटक के पास पड़ा हुआ है। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों का कहना है कि शायद मंदीप की मौत किसी सांप या फिर किसी जहरीले जीव के काटने की वजह से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही कारण स्पष्ट हो पायेगा।

मृतक मंदीप के भाई दीपक ने कहा कि मंदीप शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं। उसकी बड़ी बेटी करीब 4 वर्षीय जानवी व छोटी बेटी करीब 2 वर्षीय खुशी है। मनदीप की अचानक मौत से दोनों मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया है। वहीँ उनके घर में कमाने वाला भी कोई नहीं रहा। मनदीप की मौत से घर में कोहराम मचा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular