Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबPunjab के इन गांवों में छोड़ा गया बांध का पानी, इलाके जलमग्न

Punjab के इन गांवों में छोड़ा गया बांध का पानी, इलाके जलमग्न

Punjab, पंजाब के कई गांव बांध का पानी छोड़े जाने से जलमग्न हो गए है। होशियारपुर में व्यास नदी तथा रूपनगर में सतलुज नदी के आसपास के कई गांव पोंग और भाखड़ा बांधों से पानी छोड़ा गया है।

अधिकारियों ने कहा कि कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और वहीं वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

गुरदासपुर जिला प्रशासन ने भी निचले इलाकों और व्यास नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।

पोंग बांध से पानी छोड़ने का फैसला लिये जाने के बाद, पंजाब सरकार ने सोमवार को जारी एक परामर्श में गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला और तरणतारण जिलों में लोगों से व्यास नदी के निकट नहीं जाने को कहा है।

Punjab, आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, रिंदा और बराड़ से जुड़े गुर्गों गिरफ्तार

सतलुज पर भाखड़ा बांध और व्यास नदी पर पोंग बांध (दोनों हिमाचल प्रदेश में) का जलस्तर संबद्ध जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद बढ़ रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि पोंग बांध से पानी छोड़े जाने के चलते होशियारपुर के, तलवारा, हाजीपुर और मुकेरियां गांवों में खेत जलमग्न हो गये।

उन्होंने बताया कि निचले इलाके वाले गांवों और खेतों में तथा व्यास नदी के पास कुछ घरों में पानी घुस गया है। हाजीपुर ब्लॉक में बील सराइना गांव में तीन फुट पानी जमा हो गया है, जिसके चलते कुछ ग्रामीणों को पुरोचक में एक गुरुद्वारा में ठहराया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular