पानीपत। सीएम सिटी के अंतर्गत आने वाले तरावड़ी क्षेत्र में खौफनाक मामला सामने आया है। एक 14 साल की किशोरी ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। किशोरी कक्षा नौ में पढ़ती थी। इस सुसाइड के बाद परिवार वाले खौफ में हैं क्योंकि 15 माह में यह घर में तीसरी मौत है जो एक ही तरह से हुई है। परिजनों का आरोप है कि कोई तंत्र क्रिया कर परिजनों की जान ले रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कल किशोरी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय किशोरी घर पर अकेली थी। उसके पिता दिहाड़ी-मजदूरी करते हैं। वे काम पर गए थे और माता खेत में काम करती हैं। जब परिवार के सदस्यों ने घर पर आकर देखा तो किशोरी एक कमरे में पंखे से बंधी चुन्नी से लटकी हुई थी। सूचना थाना पुलिस व एफएसएल टीम को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस की देखरेख में पंखे से लटके शव को नीचे उतारा गया। किशोरी की मौत के बाद आसपास के क्षेत्र में तमाम चर्चाएं फैल गईं। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
थाना प्रभारी संदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज में भिजवा दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टमकरवाया जाएगा। स्वजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि डेढ़ साल में उनके घर में यह इस प्रकार मौत होने की तीसरी घटना है। घर के दो सदस्यों ने फांसी के फंदे पर लटककर ही आत्महत्या की थी।
किशोरी के पिता के अनुसार कुछ माह पहले भी 17 वर्षीय बड़ी बेटी ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दी थी। इसके बाद उनके भाई के बीस वर्षीय बेटे का शव भी फंदे पर लटका मिला था। उन्होंने अंदेशा जताया कि परिवार के ही कुछ लोगों ने उन पर तांत्रिक क्रिया कराई थी, जिससे उनके घर में यह इस प्रकार की तीसरी मौत है। इसके अलावा उनकी एक और बेटी इस तरह की घटनाएं होने की वजह से दिमागी तौर पर परेशान हो गई है। उन्हें डर है कहीं परेशानी में बेटी कोई गलत कदम न उठा ले।