Punjab, पंजाब के परमजीत सिंह जो की राष्ट्रीय स्तर पर की मेडल जीत चूके है और पंजाब का नाम रोशन किया है. उसके बावजूद अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए अनाज मंडी में मजदूरी करने को मजबूर है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम भगवंत मान ने राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पमजीत सिंह को फोन कर उनके बारे में तमाम जानकारी ली। साथ ही उन्हें 1 फरवरी को चंडीगढ़ आकर सीएम हाउस में मुलाकात करने का निमंत्रण दिया.
आपको बता दें कि परमजीत सिंह जो विद्यार्थी जीवन के दौरान ही राष्ट्रीय स्तर के 9 हॉकी मुकाबलों में भाग लेकर 5 स्वर्ण पदक जीते. साथ ही दो बार राष्ट्रीय स्तर की टीम में स्थान प्राप्त किया. लेकिन इन दिनों वह अपना परिवार का पालन पोषण करने के लिए यहां की अनाज मंडी में पल्लेदारी करने को मजबूर हो चुके है.
परमजीत के अनुसार जिस तरह मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उससे बात करके भरोसा दिया है, उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें योग्यता के मुताबिक रोजगार मुहैया करवाया जाएगा. जिससे वह अपने बेटे को भी हॉकी का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाएगा.