Friday, April 18, 2025
HomeपंजाबCm Mann का ऐलान, सर्वसम्मति से चुनने वाली पंचायतों को मिलेगा पांच...

Cm Mann का ऐलान, सर्वसम्मति से चुनने वाली पंचायतों को मिलेगा पांच लाख

CM Mann, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को ‘मुख्यमंत्री पिंड एकता सम्मान’ के तहत पांच लाख रुपये के विशेष अनुदान की घोषणा की। यह अनुदान सर्वसम्मति से चुनी जाने वाली पंचायतों को दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन गांवों के लिए विशेष अनुदान देने की घोषणा की है जो आगामी पंचायत चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से सरपंचों एवं पंचों का चुनाव करेंगे।

एक सरकारी बयान के अनुसार मान ने कहा कि इस फैसले से राज्यभर में सर्वसम्मति से स्थानीय प्रतिनिधियों का चुनाव करने की प्रवृति सामने आयेगी तथा ‘‘जमीनी स्तर पर राजनीतिक वैमनस्य का समूल नष्ट होगा।

उन्होंने कहा कि यदि सरपंचों और पंचों का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाता है तो यह बेहतर है क्योंकि इससे गांवों में भाईचारा बढ़ेगा।

रोहतक में शहीद अंकित का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, लाल की चिता देख हर आंख से निकले आंसू

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनावों का मुख्य रूप से संबंध गांवों के विकास से हैं और इसे अपने विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक हिसाब- किताब करने के औजार के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

उन्होंने लोगों से अपने राजनीतिक मतभेदों को एक तरफ रखकर आगामी चुनाव में सर्वसम्मति से पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करने की अपील की ताकि भाईचारा एवं सौहार्द्र के मूल्यों को और मजबूत किया जा सके

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular