Friday, November 15, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा शहरी विकास योजना को लेकर सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान

हरियाणा शहरी विकास योजना को लेकर सीएम खट्टर का बड़ा ऐलान

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अनधिकृत कॉलोनियों में बुनियादी विकास को लेकर हरियाणा शहरी विकास योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने ऐसी कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया। सीएम खट्टर ने कहा कि इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपए के शुरुआती कोष की व्यवस्था की जायेगी।

हरियाणा शहरी विकास योजना के तहत 1 हजार कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया 

सीएम खट्टर ने कहा कि इस योजना के तहत 1 हजार कॉलोनियों को नियमित  करने की प्रक्रिया जारी है। इस कोष के जरिए इस तरह की नियमित कॉलोनियों के निवासियों पर लगाए गए विकास शुल्क के अतिरिक्त होगा और इसका पूरा उपयोग बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जायेगा।

मानसून सत्र मे इन विषयों पर भी की गई चर्चा 

मानसून सत्र में छोटी नदियों जैसै टांगरी, घग्गर, मारकंडा इत्यादि नदियों के रेत के विषय पर भी चर्चा की गई। नदियों में भरे रेत को ना ही तो सिंचाई विभाग और ना ही खनन विभाग निकालने का काम करता है। लेकिन अब इस समस्या के सामाधान के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव के अलावा मुख्यमंत्री के सलाहकार, पर्यावरण और वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, भू विज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा सिंचाई और जल संसाधन विभाग के आयुक्त और सचिव को शामिल किया गया।

ये भी पढ़ें- भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त बहनें इस मंत्र को पढ़ें

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular