Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणाजींदजींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मारा...

जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में मारा छापा, मिली नियमों की उल्लंघना

जींद। जींद के गांव हैबतपुर में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान आरएमसी (रेडि मिक्स कंकरीट) लिए किए गए बोरवेल की एनओसी नहीं मिली। वहीं माइनिंग से संबंधित निर्माण सामग्री के बिल भी नहीं पाए गए। इस पर टीम में शामिल जनस्वास्थ्य विभाग तथा माइनिंग विभाग ने आरएमसी प्लांट संचालक को नोटिस जारी किया है। टीम में माइनिंग, जनस्वास्थ्य विभाग के अलावा लघु उद्योग, दमकल, सिंचाई, बिजली निगम, डीटीपी स्टाफ भी शामिल हुआ।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव हैबतपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में लगे आरएमसी प्लांट में नियमों की उल्लंघना हो रही है। इसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसमें सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल, पॉल्यूशन विभाग के विकास हुड्डा, जनस्वास्थ्य विभाग के प्रदीप कुंडू, लघु उद्योग से चेतना, दमकल से सुनील कुमार, सिंचाई विभाग से रजनीश खनन विभाग से मोहित, डीटीपी से गौरव बंसल, बिजली निगम से बिजेंद्र शामिल हुए। शुक्रवार को टीम ने मेडिकल कालेज के आरएमसी प्लांट में दस्तक दी तो प्लांट चलता पाया गया।

टीम ने प्लांट में प्रयोग किए जा रहे पानी के लगे बोरवेल की एनओसी मांगी तो संचालक उसे दिखाने में नाकाम रहा। मेडिकल कालेज निर्माण में की जा रही सामग्री से संबंधित बिल वगैराह मांगे गए तो संचालक उन्हें भी नहीं दिखा पाया। इसपर जनस्वास्थ्य विभाग तथा माइनिंग विभाग ने आरएमसी प्लांट संचालक को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा है। आगामी कार्रवाई दोनों विभागों द्वारा अमल में लाई जाएगी।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि आठ विभागों के साथ मिल कर संयुक्त तौर पर आरएमसी प्लांट में दस्तक दी गई थी। जिसमें बोरवेल की एनओसी नहीं मिली और न ही बजरी, डस्ट से संबंधित बिल मिले। जिस पर दोनों विभागों द्वारा प्लांट को नोटिस जारी किए गए हैं। आगामी कार्रवाई दोनों विभागों द्वारा अमल में लाई जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular