Thursday, March 28, 2024
Homeहरियाणाजींदजींद में राशन डिपो पर सीएम फ़्लाइंग ने मारी रेड, रिकॉर्ड तथा...

जींद में राशन डिपो पर सीएम फ़्लाइंग ने मारी रेड, रिकॉर्ड तथा स्टॉक में मिली भारी खामियां

राशन डिपो होल्डर के रिकॉर्ड को खंगाला गया तो 6 क्विंटल गेहूं 4 क्विंटल नमक तथा 14 किलोग्राम चीनी ज्यादा पाई गई। टीम में शामिल आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जींद। सीएम फ्लाइंग ने वीरवार को विकास नगर में राशन डिपो होल्डर के यहां छापेमारी की। राशन डिपो होल्डर के रिकॉर्ड को खंगाला गया तो 6 क्विंटल गेहूं 4 क्विंटल नमक तथा 14 किलोग्राम चीनी ज्यादा पाई गई। टीम में शामिल आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि विकासनगर का डिपो संचालक बिजेंदर गरीबों के निवाले को छीन रहा है। राशन कार्ड धारकों को पूरी मात्रा में राशन न देकर उसकी बाजार में कालाबाजारी करता है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक राजदीप के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। जिसमें सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर खुशीराम तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुभाष को शामिल किया गया। वीरवार दोपहर को सीएम फ्लाइंग में विकास नगर के डिपो संचालक विजेंदर के राशन डिपो पर दस्तक दी।

जब टीम ने राशन डिपो के रिकॉर्ड तथा स्टॉक की जांच की तो उसमें भारी अनियमितता पाई गई। स्टॉक में लगभग 6 क्विंटल गेहूं लगभग 4 क्विंटल नमक तथा 14 किलोग्राम चीनी ज्यादा पाई गई। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर सुभाष की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने राशन डिपो संचालक के खिलाफ मामले की जांच कर रही है।
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर राशन डिपो पर छापेमारी की गई थी, जिसमें राशन वितरण में अनियमितता पाई गई। डिपो संचालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सिफारिश की गई है। आगामी कार्रवाई खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular