रोहतक। रोहतक के भैणी महाराजपुर गांव में CM फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग ने आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर अवैध रूप से चल रहे शराब ठेके पर रेड की। जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद हुई। साथ ही टीम ने वहां रिकॉर्ड की भी जांच की, लेकिन शराब ठेके का कोई लाइसेंस नहीं मिला।
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की तरफ से महम पुलिस थाने में शिकायत भी दी गई है। जिसमें शराब ठेके पर मिले सेल्समैन सोनीपत के गांव आहुलाना निवासी वेदपाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है। पिछले दिनों भी टीम द्वारा रोहतक में रेड की गई थी।
रेड के दौरान अवैध रूप के ठेके को भी पकड़ा था। टीम लगातार जिलेभर में कार्रवाई करती आ रही है। फिलहाल हुक्का बार व अवैध ठेकों पर सख्ती बरती जा रही है। जिसके तहत लगातार छापेमारी जारी है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।