Tuesday, May 20, 2025
Homeहरियाणारोहतकहरियाणा राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में फ्लाइंग विंग्स बैडमिंटन अकादमी रोहतक के...

हरियाणा राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में फ्लाइंग विंग्स बैडमिंटन अकादमी रोहतक के बच्चों का रहा दबदबा

टूर्नामेंट के अंडर-11 सिंगल्स में रितिक ढाका ने पहली पोजिशन हासिल की और अंडर-11 डबल्स में रितिक ढाका और श्रेयांश दहिया की जोड़ी भी पहले स्थान पर रही। इसके अलावा अंडर-11 सिंगल्स में श्रेयांश दहिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

रोहतक। हरियाणा राज्य स्तरीय 56वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता 17 से 21 अगस्त तक रोहतक में आयोजित हुई जिसमें अंडर-11 और अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में फ्लाइंग विंग्स बैडमिंटन अकादमी किशनपुरा के बच्चों ने पहला व तीसरा स्थान हासिल किया।

यह जानकारी देते हुए अकादमी के मुख्य कोच ज़फर ने बताया कि इस टूर्नामेंट के अंडर-11 सिंगल्स में रितिक ढाका ने पहली पोजिशन हासिल की और अंडर-11 डबल्स में रितिक ढाका और श्रेयांश दहिया की जोड़ी भी पहले स्थान पर रही। इसके अलावा अंडर-11 सिंगल्स में श्रेयांश दहिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मुख्य कोच ज़फ़र ने बताया कि आने वाली नेशनल में ये बच्चे बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। समाजसेवी कृष्ण और रविंद्र ने बच्चो का हौसला बढ़ाने के लिए बच्चों को सम्मानित भी किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular