Friday, October 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में युवक से टेलीग्राम पर ठगी , एप में निवेश का...

रोहतक में युवक से टेलीग्राम पर ठगी , एप में निवेश का झांसा देकर 26 हजार ठगे

गुरु नानकपुरा निवासी अरुण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह टेलीग्राम चलाता है। जहां से उसे वजीर एक्स नाम की एप के बारे में पता लगा। जिसके बाद उसने टेलिग्राम पर वजीर एक्स नाम से एप पर निवेश किया। इसके लिए उसने 26 हजार 100 रुपए वजीर एक्स एप में लगाए, जो ठग लिए गए।

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर साइबर ठगों ने एक युवक को टेलीग्राम एप पर ठगी का निशाना बना लिया। युवक को बिटक्वाइन व क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में निवेश के नाम पर ठगा गया है। साइबर ठगों ने टेलीग्राम ऐप पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सजेंस ऐप की कॉपी के जरिए 26 हजार 100 रुपए ठग लिए। पीड़ित ने इस संबंध में ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक में गुरुवार को केस दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार गुरु नानकपुरा निवासी अरुण वीरमानी ने टेलीग्राम पर बिटक्वाइन व क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीर एक्स के ऐप पर 26 हजार 100 रुपए का निवेश किया था। इसके बाद उन्हें इस ऐप के जरिए ही और निवेश करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने निवेश नहीं किया। जब अरुण ने निवेश की गई 26 हजार 100 रुपए की राशि वापस मांगी तो उन्हें रुपए वापस नहीं दिए। अरुण ने जब इसकी जांच पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि यह तो वजीर एक्स ऐप की कॉपी थी। इसके बाद अरुण ने पहले रोहतक में साइबर ठगी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।

रोहतक पुलिस लगातार लोगों को साइबर ठगी के प्रति जागरूक कर रही है, इसके बावजूद साइबर बदमाश नित नए तरीकों से वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं। साइबर ठग भी ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में रोहतक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान एसएमएस, ओटीपी आदि का जवाब न दें और सचेत रहें। साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक के एसएचओ कुलदीप सिंह का कहना है कि साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही हर पुलिस स्टेशन में भी साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां पीड़ित अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular