CET Mains Exam: हरियाणा में करनाल जिले के 48 केंद्रों पर आज CET मेन्स परीक्षा हो रही है। करनाल में रोहतक, टोहाना, फतेहाबाद, हिसार और पानीपत सहित विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं। सुबह से ही अभियर्थियों का निजी वाहन, बस, ट्रेन से आना जाना शुरु हो गया। वहीं दूर के रहने वाले कई अभियर्थी बीते दिन से ही धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस और होटल आदि में रुके थे।
शनिवार की CET Mains Exam सोमवार को होगी
शनिवार की परीक्षा अब सोमवार को होगी लेकिन इसके लिए कुछ अभ्यर्थी दो दिन पहले ही करनाल पहुंच चुके थे। वहीं परीक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से पर्याप्त बसों सहित अन्य आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। साढ़े दस बजे से सवा 12 बजे तक होने वाली परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है। सुरक्षा के भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया था नोटिस
दरअसल शनिवार को परीक्षा टाल दी गई थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पहले आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/publicnotice पर एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि हरियाणा सीईटी मेंस परीक्षा स्थगित हो गई है। आयोग ने जारी सूचना में कहा था कि 05 अगस्त, 2023 को सुबह के सत्र में होने वाली सीईटी फेज 2 को आयोग ने फिलहाल टाल दिया है।
ये भी पढ़ें- जानिए हरियाणा के मौसम का 5 दिनों का हाल
अलग-अलग जिलों से पहुंचे परीक्षार्थियों ने पूछे जाने पर बताया कि जिस प्रकार ऐन मौके पर परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, उससे वे काफी चिंतित थे लेकिन अब राहत मिली है। लेकिन अब शनिवार की परीक्षा सोमवार को होने से उन्हें अपने शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शिक्षकों को मिलेगा अतिरिक्त वेतन
अलग-अलग जिलों से आए अभियर्थियों ने परीक्षा को लेकर कहा कि उन्होंने इस परीक्षा को लेकर कड़ी मेहनत की है।